नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला नाम भारतीय स्टार पेस ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का रहा है. वो आज आईपीएल 2025 की नीलामी के सबसे महंगे तीसरे जबकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. इसके साथ ही अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले पहले भारतीय पेस ऑलराउंडर बन गए हैं.
केकेआर और आरसीबी में अय्यर के लिए हुई जंग
वेंकटेश अय्यर की नीलामी उनके बेस प्राइस 2 करोड़ से शुरू हुई. अय्यर के लिए उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, जिसने उन्हें रिलीज कर दिया था, दमदार बोली लगाई. केकेआर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कड़ी टक्कर दी. इन दोनों टीमों ने पहले अय्यर को 10 करोड़ तक पहुंचाया. इसके बाद आरसीबी और केकेआर ने पहले 15 करोड़ और फिर 20 करोड़ के पार अय्यर को पहुंचा दिया.
𝗧𝗮𝗹𝗸 𝗮𝗯𝗼𝘂𝘁 𝗴𝗼𝗶𝗻𝗴 𝗯𝗲𝗿𝘀𝗲𝗿𝗸! 🔥 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
Venkatesh Iyer will continue his Purple patch with #KKR 💜 😎#TATAIPLAuction | #TATAIPL | @venkateshiyer | @KKRiders pic.twitter.com/h6AvbPTiML
केकेआर ने अय्य्यर को अपने साथ किया शामिल
इसके बाद कोलकाता की टीम ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया. आपको बता दें कि अय्यर केकेआर के लिए काफी समय से खेल रहे हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी में अय्यर तीसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने गए हैं. ऋषभ पंत 27 करोड़, श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ के बाद 23.75 करोड़ के साथ तीसरे सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.
#𝙆𝙆𝙍 𝙜𝙤 𝙗𝙞𝙜 & 𝙝𝙤𝙬! 💪 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
Venkatesh Iyer is back with Kolkata Knight Riders 🙌 🙌
Base Price: INR 2 Crore
SOLD For: INR 23.75 Crore#TATAIPLAuction | #TATAIPL | @venkateshiyer | @KKRiders pic.twitter.com/4eDZPt5Pdx
अय्यर अब तक के सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले पेस ऑलराउंडर बने गए हैं. जबकि स्टार्क के बाद चौथे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अय्यर के फैंस और केकेआर के फैंस उनकी नीलामी से काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.
Purple always suited you the best!👌💜 pic.twitter.com/W4PUOzRhf3
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 24, 2024
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन जारी है. सऊदी अरब के जेद्दा में आज 84 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. रविवार और सोमवार यानी 24 और 25 नवंबर को चलने वाली इस नीलामी में कुल 204 खाली स्लॉट भरे जाएंगे. इसमें से 70 स्पॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. इस खाली स्थानों को भरने के लिए 10 फ्रेंचाइजी नीलामी में जोर-शोर से हिस्सा ले रही हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी के 1577 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में 577 खिलाड़ियों का नाम आया था. इनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी मौजूद हैं. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और मिशेल स्टार्क, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.