ETV Bharat / state

यह राजनीति का अंत नहीं, बांग्लादेशी घुसपैठ और आदिवासियों के हक की आवाज उठाता रहूंगाः चंपाई सोरेन - FIGHT FOR DIGNITY OF TRIBALS

एनडीए के जनादेश पर चंपाई बोले उनकी जीत सत्ता के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास और आदिवासियों के सम्मान की बहाली के लिए है.

I will fight for the dignity of the tribals: Soren
मीडियाकर्मियों से बात करते चंपाई सोरेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Nov 25, 2024, 10:31 AM IST

सरायकेला: जिले की सरायकेला विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन की जीत ने क्षेत्र में नया राजनीतिक माहौल तैयार कर दिया है. जीत के साथ ही चंपाई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ उलगुलान (आंदोलन) छेड़ने की घोषणा की. जीत के बाद अपने घर पहुंचे चंपाई सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजनीति का अंत नहीं होता. मेरा अगला उद्देश्य बांग्लादेशी घुसपैठियों को क्षेत्र से बाहर करना है. हमारी लड़ाई आदिवासियों की जमीन और अधिकारों को वापस दिलाने की है.

मीडियाकर्मियों से बात करते चंपाई सोरेन (Etv Bharat)

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दावा किया कि बाहरी घुसपैठियों के कारण आदिवासी अपने ही क्षेत्र में हाशिए पर जा रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा रुख दिखाते हुए चंपाई सोरेन ने घुसपैठियों को क्षेत्र से भगाने का संकल्प लिया है. उन्होंने आदिवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी जमीनें उन्हें वापस दिलाई जाएंगी. चंपाई ने यह भी कहा कि उनकी जीत केवल सत्ता के लिए नहीं है, बल्कि क्षेत्र के विकास और आदिवासियों के सम्मान की बहाली के लिए है.

चंपाई ने झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया है. अब भाजपा सरकार इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी. चंपाई सोरेन की यह घोषणा आदिवासी क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक हलचल का कारण बन सकती है और आने वाले दिनों में इसका असर व्यापक रूप से दिखने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:

नीलकंठ ने दी नए विधायक को शुभकामनाएं, कोचे मुंडा ने कहा-आदिवासी मत एकतरफा पड़ा

झामुमो के तीर कमान के साथ चली जयराम की कैंची और बीजेपी हो गई ध्वस्त! जानिए NDA को JLKM ने कितना किया डैमेज

झारखंड चुनाव में कई दिग्गजों ने गंवाई कुर्सी, सीता और गीता फिर फेल! जानें, किसने किया खेल

सरायकेला: जिले की सरायकेला विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन की जीत ने क्षेत्र में नया राजनीतिक माहौल तैयार कर दिया है. जीत के साथ ही चंपाई सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ उलगुलान (आंदोलन) छेड़ने की घोषणा की. जीत के बाद अपने घर पहुंचे चंपाई सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजनीति का अंत नहीं होता. मेरा अगला उद्देश्य बांग्लादेशी घुसपैठियों को क्षेत्र से बाहर करना है. हमारी लड़ाई आदिवासियों की जमीन और अधिकारों को वापस दिलाने की है.

मीडियाकर्मियों से बात करते चंपाई सोरेन (Etv Bharat)

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दावा किया कि बाहरी घुसपैठियों के कारण आदिवासी अपने ही क्षेत्र में हाशिए पर जा रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा रुख दिखाते हुए चंपाई सोरेन ने घुसपैठियों को क्षेत्र से भगाने का संकल्प लिया है. उन्होंने आदिवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी जमीनें उन्हें वापस दिलाई जाएंगी. चंपाई ने यह भी कहा कि उनकी जीत केवल सत्ता के लिए नहीं है, बल्कि क्षेत्र के विकास और आदिवासियों के सम्मान की बहाली के लिए है.

चंपाई ने झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया है. अब भाजपा सरकार इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी. चंपाई सोरेन की यह घोषणा आदिवासी क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक हलचल का कारण बन सकती है और आने वाले दिनों में इसका असर व्यापक रूप से दिखने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:

नीलकंठ ने दी नए विधायक को शुभकामनाएं, कोचे मुंडा ने कहा-आदिवासी मत एकतरफा पड़ा

झामुमो के तीर कमान के साथ चली जयराम की कैंची और बीजेपी हो गई ध्वस्त! जानिए NDA को JLKM ने कितना किया डैमेज

झारखंड चुनाव में कई दिग्गजों ने गंवाई कुर्सी, सीता और गीता फिर फेल! जानें, किसने किया खेल

Last Updated : Nov 25, 2024, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.