रांची: वर्ष 2025 के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित नागपुरी लोक कलाकार महाबीर नायक से भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुलाकात की. सांसद दीपक प्रकाश ने नागपुरी लोक कलाकार महाबीर नायक को शॉल और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत अब प्रतिष्ठित "पद्म" पुरस्कार समाज के उन लोगों को भी दिया जा रहा है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, अन्यथा यह पुरस्कार पहले बड़े घरानों तक ही सीमित था.
पद्मश्री पुरस्कार 2025 के लिए नामित होने के बाद महाबीर नायक से मिलने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि वे इस महान नागपुरी कलाकार को तहे दिल से बधाई देने उनके घर आए हैं. उन्होंने कहा कि महाबीर नायक को पद्मश्री देकर पीएम मोदी ने नागपुरी भाषा के मान, सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ाने का काम किया है.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि महावीर नायक गुदड़ी के लाल हैं और उनकी कला दुनिया को महका रही है. केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार में कलाकारों और उनकी कला को सम्मान मिल रहा है, इससे पहले कांग्रेस के शासनकाल में पद्म पुरस्कार सिर्फ अमीरों को ही दिए जाते थे.
सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कला और कलाकारों को सम्मान दे रहे हैं, अब राज्य सरकार का भी कुछ कर्तव्य बनता है. राज्य सरकार को भी कलाकारों के जीवन को आसान बनाने और उन्हें आर्थिक तंगी से नहीं गुजरने देने के लिए नीति बनानी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
139 पद्म पुरस्कारों की पूरी लिस्ट जारी, शारदा सिन्हा-ओसामु सुजुकी समेत 7 हस्तियों को पद्म विभूषण
कुवैत की योग गुरु अल-सबा, MP की सैली होल्कर समेत 30 गुमनाम नायकों को पद्मश्री अवॉर्ड