ETV Bharat / state

मोबाइल चोरी करना बना काल, पत्थर से कूचकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - MURDER IN SERAIKELA

सरायकेला में एक व्यक्ति को मोबाइल चोरी करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

mobile-stealing-killed-in-cold-blood-police-catch-2-accused-in-seraikela
पुलिस की गिरफ्त में दोनों हत्यारोपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2024, 5:35 PM IST

सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंतानगर डोबो डूंगरी में बीते शुक्रवार रात स्थानीय शंभू लोहार नामक व्यक्ति की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई थी. आरआईटी पुलिस ने मामले में त्वरित अनुसंधान करते हुए दो हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि 23 नवंबर को आरआईटी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बंतानगर डोबो डूंगरी के पास एक व्यक्ति का शव उसके घर के आंगन में पड़ा हुआ है. पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि मृतक शंभू लोहार है, जो पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है. मामले में आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने फौरन टीम का गठन कर जांच प्रारंभ की.

हत्या को लेकर जानकारी देते एसडीपीओ (ईटीवी भारत)

पुलिस ने घटना में शामिल दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. जिनमें बंतानगर के रहने वाले राहुल कालिंदी व धर्मेंद्र बास्के शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त पत्थर, खून लगा हुआ शर्ट, टोपी व जैकेट, बाइक समेत एक मोबाइल फोन बरामद किया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


मोबाइल फोन चुराना बना काल

एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि मृतक शंभू लोहार ने हत्यारोपी धर्मेंद्र बास्के के मोबाइल फोन को चुराया था. इससे नाराज होकर उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. गिरफ्तार दोनों हत्यारोपी भी पूर्व में चोरी अपराध के मामले में सजा काट चुके हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर गठित की गई छापामारी दल में थाना प्रभारी विनय कुमार के अलावा शशि भूषण सिंह मुंडा, संजीत कुमार, राजकुमार साहा, चंदन कुमार, आरक्षी उमाशंकर सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें- गढ़वा में मोबाइल दुकान में चोरी मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

शेयर ट्रेडिंग में नुकसान पर विवाद, पति ने पत्नी और बच्चे की ले ली जान

गढ़वा पुलिस ने राहुल हत्याकांड का किया खुलासा, दोस्त ने कबूला जुर्म

सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंतानगर डोबो डूंगरी में बीते शुक्रवार रात स्थानीय शंभू लोहार नामक व्यक्ति की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई थी. आरआईटी पुलिस ने मामले में त्वरित अनुसंधान करते हुए दो हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि 23 नवंबर को आरआईटी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बंतानगर डोबो डूंगरी के पास एक व्यक्ति का शव उसके घर के आंगन में पड़ा हुआ है. पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि मृतक शंभू लोहार है, जो पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है. मामले में आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने फौरन टीम का गठन कर जांच प्रारंभ की.

हत्या को लेकर जानकारी देते एसडीपीओ (ईटीवी भारत)

पुलिस ने घटना में शामिल दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. जिनमें बंतानगर के रहने वाले राहुल कालिंदी व धर्मेंद्र बास्के शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त पत्थर, खून लगा हुआ शर्ट, टोपी व जैकेट, बाइक समेत एक मोबाइल फोन बरामद किया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


मोबाइल फोन चुराना बना काल

एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि मृतक शंभू लोहार ने हत्यारोपी धर्मेंद्र बास्के के मोबाइल फोन को चुराया था. इससे नाराज होकर उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. गिरफ्तार दोनों हत्यारोपी भी पूर्व में चोरी अपराध के मामले में सजा काट चुके हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर गठित की गई छापामारी दल में थाना प्रभारी विनय कुमार के अलावा शशि भूषण सिंह मुंडा, संजीत कुमार, राजकुमार साहा, चंदन कुमार, आरक्षी उमाशंकर सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें- गढ़वा में मोबाइल दुकान में चोरी मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

शेयर ट्रेडिंग में नुकसान पर विवाद, पति ने पत्नी और बच्चे की ले ली जान

गढ़वा पुलिस ने राहुल हत्याकांड का किया खुलासा, दोस्त ने कबूला जुर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.