ETV Bharat / state

ट्रैक्टर के इंजन से निकली चिंगारी ने मचाई तबाही, थ्रेसर मशीन के साथ धान की फसल जलकर राख - PADDY CROP BURNT

Fire in Palamu.पलामू में खलिहान में आग लगने से धान की फसल जलकर राख हो गई. साथ ही थ्रेसर मशीन और ट्रैक्टर भी जल गया.

Fire In Palamu
पलामू में धान की फसल में लगी आग और ग्रामीणों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2024, 6:11 PM IST

पलामूः जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के दीना दाग गांव में धान कटाई के दौरान आग लगने से ट्रैक्टर, थ्रेसर मशीन और धान की फसल जलकर राख हो गई है. अगलगी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.

ट्रेैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी से लगी आग

जानकारी के अनुसार दीना दाग गांव के किसान दीपू यादव, सरजू यादव और इंदु कुंवर ने धान की कटाई के लिए किराए पर ट्रैक्टर लिया था. ट्रैक्टर से धान की कटाई के दौरान ट्रैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी से धान की फसल में आग लग गई. आग लगते ही खलिहान में अफरा-तफरी मच गई. वहीं देखते ही देखते खलिहान में रखा करीब 300 बोझा से अधिक धान जलकर खाक हो गया. साथ ही ट्रैक्टर का इंजन और थ्रेसर मशीन भी जलकर राख हो गई.

300 बोझा से अधिक धान जलकर राख

वहीं खलिहान से धुआं उठता देखकर ग्रामीण भागे-भागे खलिहान पहुंचे. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज हो गई थी कि कोई कुछ भी नहीं कर सका. वहीं देखते ही देखते किसानों के सामने पूरा धान और सहित ट्रैक्टर ओर थ्रेसर जलकर राख हो गया.

किसानों ने सीओ और वार्ड सदस्य को दी जानकारी

वहीं घटना के बाद पीड़ित किसान दीपू यादव ने मामले की जानकारी छत्तरपुर के सीओ और वार्ड 9 के सदस्य सुरेंद्र यादव को दी है और क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 300 बोझा धान जलकर राख हो गया है.

ये भी पढ़ें-

धनबाद: खलिहान में आग लगने से मवेशी की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

बोकारोः खलिहान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख, पीड़ित परिवार ने की मुआवजे की मांग

गिरिडीह में खलिहान में लगी आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

पलामूः जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के दीना दाग गांव में धान कटाई के दौरान आग लगने से ट्रैक्टर, थ्रेसर मशीन और धान की फसल जलकर राख हो गई है. अगलगी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.

ट्रेैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी से लगी आग

जानकारी के अनुसार दीना दाग गांव के किसान दीपू यादव, सरजू यादव और इंदु कुंवर ने धान की कटाई के लिए किराए पर ट्रैक्टर लिया था. ट्रैक्टर से धान की कटाई के दौरान ट्रैक्टर के इंजन से उठी चिंगारी से धान की फसल में आग लग गई. आग लगते ही खलिहान में अफरा-तफरी मच गई. वहीं देखते ही देखते खलिहान में रखा करीब 300 बोझा से अधिक धान जलकर खाक हो गया. साथ ही ट्रैक्टर का इंजन और थ्रेसर मशीन भी जलकर राख हो गई.

300 बोझा से अधिक धान जलकर राख

वहीं खलिहान से धुआं उठता देखकर ग्रामीण भागे-भागे खलिहान पहुंचे. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज हो गई थी कि कोई कुछ भी नहीं कर सका. वहीं देखते ही देखते किसानों के सामने पूरा धान और सहित ट्रैक्टर ओर थ्रेसर जलकर राख हो गया.

किसानों ने सीओ और वार्ड सदस्य को दी जानकारी

वहीं घटना के बाद पीड़ित किसान दीपू यादव ने मामले की जानकारी छत्तरपुर के सीओ और वार्ड 9 के सदस्य सुरेंद्र यादव को दी है और क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 300 बोझा धान जलकर राख हो गया है.

ये भी पढ़ें-

धनबाद: खलिहान में आग लगने से मवेशी की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

बोकारोः खलिहान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख, पीड़ित परिवार ने की मुआवजे की मांग

गिरिडीह में खलिहान में लगी आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.