नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड में रविवार को एक अप्रोच पुल धराशायी हो गया. यह पुल एनएच-20 के खराट मोड़ से नवादा जिले के वारिसलीगंज जाने वाली सड़क से महतपुरा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना था. इस पुल के टूटने से महतपुरा गांव का मुख्य सड़क से संपर्क पूरी तरह से कट गया है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2016 में सड़क बनाने के दौरान आहर पर पुल का निर्माण किया गया था.
समय पर मरम्मत नहीं कराया गयाः ग्रामीणों ने बताया कि 2016 के बाद से इस बार मूसलाधार बारिश हुई. रविवार की अहले सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया. पानी की तेज धार में पुल ढह गया. लोगों का कहना था कि पुल के ढहने से पहले ही उसके कमजोर होने के संकेत मिल रहे थे. लेकिन, समय पर मरम्मत का काम नहीं हो सका. गिरियक में पुल ढहने से स्थानीय निवासियों के लिए भारी समस्या उत्पन्न हो गई है, क्योंकि यह पुल गांव को आस-पास के अन्य क्षेत्रों से जोड़ने का एकमात्र माध्यम था.