नई दिल्ली:बीतेशनिवार को विवेक विहार के जिस बेबी केयर न्यू बॉर्न हॉस्पिटल में अगलगी की घटना में 7 बच्चों की मौत हो गई उस अस्पताल का एक सेंटर वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग के पश्चिम पुरी में भी है. घटना के बाद से यहां के सभी स्टाफ अस्पताल बंद कर फरार हो गए और यहां रखे ऑक्सीजन सिलेंडर भी ले गए. हॉस्पिटल के मुख्य प्रवेश वाले हिस्से में ही कई सारे ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे.
लटके ऑक्सीजन पाइप इस बात के सबूत है कि यहां कई सारे ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे. और पाइप के माध्यम से यहां से अस्पताल के अलग-अलग हिस्से में ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही थी. हालांकि, अब तक कोई पुलिस टीम की मौजूदगी यहां नहीं दिखी, लेकिन दबी जुबान में लोग इस अस्पताल में होने वाले लापरवाही की बात करते हैं. कैमरे के सामने कोई खुलकर कुछ भी नहीं बता रहा.
वहीं, दूसरी तरफ दो मंजिला इस अस्पताल के छत पर मोबाइल टावर भी लगा है. जिस मोबाइल टावर को रिहायशी इलाके में लगाए जाने को लेकर अक्सर लोग मना करते हैं और कई जगह पर तो रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाने को लेकर लोगों ने कोर्ट का रुख किया है.