पटना : इन दिनों बिहार में बीपीएससी शिक्षक काफी चर्चा में बने हुए हैं. उनको लेकर हर जगह बात होती रहती है. कभी उनके द्वारा किए गए कामों की बात होती है, तो कभी कारनामों की चर्चा सुर्खियां बटोरती है. इसी बीच एक शादी को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ा है.
शादी के डिस्प्ले बोर्ड पर बीपीएससी टीचर : दरअसल, जिस दूल्हे की शादी थी वह बीपीएससी शिक्षक बताए जाते हैं. ऐसे में स्वागत बोर्ड के डिस्प्ले पर नाम के साथ बीपीएससी शिक्षक (BPSC Teacher) लिखा हुआ था. ऐसे में इस डिस्प्ले बोर्ड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. कई लोग इसे हंसी-मजाक में उड़ाने लगे. तो बिहार शिक्षक मंच ने ऐसा पोस्ट किया कि खलबली मच गई. कई लोग इसपर प्रतिक्रिया करने लगे.
'BPSC लिख देने से जलन क्यों?' :दरअसल, बिहार शिक्षक मंच ने सोशल मीडिया साइट X (ट्विटर) पर लिखा, ये एक विवाह भवन का फोटो है, जहां डिस्प्ले पर दूल्हे के नाम के साथ BPSC TEACHER लिखा आ रहा है जिसको लेकर कुछ लोग टारगेट कर रहे हैं. मानते हैं BPSC सिर्फ एग्जाम कंडक्टिंग बॉडी है और इनका पद विद्यालय अध्यापक का है लेकिन BPSC लिख देने से जलन क्यों?
''जब कोई चीज बुरा आता है तो आपलोग BPSC लिख के टारगेट करतें है. वहीं BPSC लिख कर जब इनको खुशी मिल रही है तो जलन क्यों भाई? आप भी जाओ BPSC की परीक्षा में बैठो जो मन हो बनो. शिक्षा विभाग खुद इनको कई डॉक्यूमेंट में BPSC TEACHER लिखता है. इसलिए जलना बंद करें. ये इनके खुशी का पल है, अगर BPSC लिख कर खुशी बढ़ गयी तो इसमें दिक्कत क्या है?''- बिहार शिक्षक मंच
बिहार शिक्षक मंच को यह पोस्ट करना था और प्रतिक्रियाओं की बहार आ गई. एक यूजर मनोज यादव ने लिखा, 'जलन जैसी कोई बात नहीं है भाई. मैं 2014 से TET शिक्षक हूं, TRE 1 में BPSC शिक्षक के रूप में चयन हुआ लेकिन मैंने दूरी की वजह से जॉइन नहीं किया, अब BPSC प्रधान शिक्षक के रूप में चयनित हूं, मुझमें कोई पद को लेकर ना घमंड है और ना ही दूसरों के BPSC लिखने से जलन!!'
दूसरे यूजर Cm Singh Cm Singhलिखते हैं, 'ये मास्टर साहब ये क्या शिक्षा देते होंगे? कहां के हैं? ये मास्टर साहब जब सस्पेंड होंगे तब समझ में आएगा.'