पटना:बीपीएससी अभ्यर्थियों की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा रद्द कराने और री एग्जाम कंडक्ट कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. सचिवालय हाल्ट पर सांसद पप्पू यादव के कॉल पर आज अभ्यर्थी रेल चक्कर जाम किए हुए हैं. ट्रेनों की परिचालन को कुछ समय के लिए बाधित किया जा रहा है और फिर उन्हें आगे बढ़ने दिया जा रहा है.
अभ्यर्थी कर रहे बिहार में रेल चक्का जाम: कई ट्रेनों को अब तक रोका जा चुका है और ट्रेन रोकने का कार्यक्रम आज शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से चालू है. अभ्यर्थियों ने कहा कि उनकी मांग है कि बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स का री एग्जाम कराया जाए. दो सप्ताह से अधिक समय से धरना स्थल पर बने हुए हैं और अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. ऐसे में परेशान होकर अपनी बातों को मनवाने के लिए आज रेल चक्का जाम कर रहे हैं.
'लड़ते-लड़ते मरेंगे'- पप्पू यादव: वहीं सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अभ्यर्थियों के मुद्दे को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे और बीपीएससी री एग्जाम लेकर रहेंगे. किसान आंदोलन इतने लंबे समय तक चल सकता है तो छात्रों का भी यह आंदोलन लंबा चलेगा, जब तक सरकार सुनेगी नहीं.
"मंडल कमीशन से लेकर तमाम आंदोलन में रेल चक्का जाम होता रहा है और इसके माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाता है. परीक्षा हो जाए लेकिन सुप्रीम कोर्ट से इसपर रोक लगवाएंगे. अभ्यर्थियों के लिए लड़ते-लड़ते मरेंगे और मरते मरते लड़ेंगे. पेपर लीक के मामलों को खत्म करने के लिए लड़ाई जारी रहेगी."- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद
पीके पर पप्पू का हमला:पप्पू यादव ने आगे कहा कि 4 जनवरी की तारीख को परीक्षा हो जाए कोई दिक्कत नहीं है लेकिन बाद में भी यह परीक्षा कैंसिल हो जाएगी. वहीं प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर कहा कि किसका-किसका नाम ले लेते हैं. जो व्यक्ति जीवन भर नौकरी किया और आज एक दिन आकर छात्रों के बीच बैठकर छात्रों का हितैषी बन रहा है. बहरूपिया है और ढकोसला कर रहा है.
'सभी परीक्षाओं में पारदर्शिता का रखा जाए ख्याल':पप्पू यादव के समर्थक अभिजीत कुमार ने कहा कि बीपीएससी जैसी परीक्षाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होने लगे हैं तो अब बिहार में बचा ही क्या है. उनकी मांग है कि पारदर्शी तरीके से दोबारा परीक्षा कंडक्ट कराई जाए और बिहार की सभी परीक्षाओं में पारदर्शिता लाई जाए.