पटना:बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं. इसी के समर्थन में सोमवार को पटना में महागठबंधन के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा और साथ ही पुतला दहन होगा. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि लगातार बीपीएससी की परीक्षा में अनियमितता हो रही है.
"70वीं परीक्षा के री-एक्जामीनेशन की मांग को लेकर छात्रों का सत्याग्रह आन्दोलन चल रहा है. उस पर पुलिसिया दमन तथा शासन और प्रशासन के द्वारा छात्रों को डराने के लिए लगातार झूठे मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं. लगातार परीक्षा लीक होने के कारण अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. सरकार के स्तर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है."- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी
3 बजे प्रतिरोध मार्च: एजाज अहमद ने बताया किमहागठबंधन के सभी घटक दल राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों के छात्र व युवा इकाई के सदस्य दोपहर 3 बजे राजद कार्यालय प्रतिरोध मार्च निकालेंगे. राजद कार्यालय से निकलकर पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पुतला दहन किया जाएगा.
परीक्षार्थी के मन में संशय:आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि परीक्षार्थियों के मन में असुरक्षा तथा पेपर लीक का भय रहता है. इतना ही नहीं बिहार में एक साल में तीस लाख से अधिक विद्यार्थियों का ड्राप आउट हुआ है. पूरे देश भर में 80 लाख के करीब विद्यार्थी को ड्राप आउट का सामना करना पड़ा है. बिहार में समय पर परीक्षा नहीं होते हैं और जो परीक्षा होते भी हैं उसमें परीक्षा पेपर लीक के साथ-साथ छात्रों को परीक्षा के समय परेशानियों का सामना करना पड़ता है.