नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने से ठीक दो महीने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स खेमे के लिए बेहद बुरी खबर है. गुरुवार को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान वेंकटेश अय्यर के टखने में मोच आ गई. नाइट राइडर्स के अब तक के सबसे महंगे क्रिकेटर जब केरल के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्हें चोट लग गई. मध्य प्रदेश के इस ऑलराउंडर को इसके बाद रिटायर हर्ट के होकर मैदान छोड़ना पड़ा.
वेंकटेश अय्यर को टखने में लगी चोट
केकेआर ने 2025 आईपीएल मेगा नीलामी में वेंकटेश अय्यर को रिटेन न करने के बावजूद 23.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में बरकरार रखा. आईपीएल के आगामी सीजन से पहले संभावित कप्तान के रूप में मध्य प्रदेश के क्रिकेटर के नाम पर भी विचार किया जा रहा है, ऐसे समय में अय्यर की टखने की चोट मौजूदा आईपीएल चैंपियन टीम के सभी प्लान पर पानी फेर सकती है.
Venkatesh Iyer Has Twisted His Ankle 🥲
— Knight Club : KKR (@KnightClub_KKR) January 23, 2025
Hoping For His Speedy Recovery 🙏🏻 pic.twitter.com/O9ifsPkX30
दर्द के कारण मैदान पर रोने लगे अय्यर
वेंकटेश ने गुरुवार को तिरुअनंतपुरम में केरल के खिलाफ कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी की. मध्य प्रदेश ने 49 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद स्वाभाविक रूप से जिम्मेदारी अय्यर के कंधों पर थी लेकिन 2021 से केकेआर के लिए खेल रहे क्रिकेटर को तीसरी गेंद पर ही खतरे का सामना करना पड़ा. टखने में मोच आने के कारण अय्यर मैदान पर दर्द से रोने लगे. प्राथमिक उपचार के बाद भी वह अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सके, अंत में वह फिजियो के कंधे के सहारे मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद वह डगआउट में कुर्सी पर पैर रखकर बैठे हुए नजर आए.
KKR's heart in mouth😨
— 𝗔𝗱𝗶𝘁𝘆𝗮 (@StarkAditya_) January 23, 2025
Venkatesh Iyer has twisted his ankle. 8 weeks to IPL.
Can the 23cr player recover in time? pic.twitter.com/tFHYqCSgav
अय्यर की चोट कितनी गंभीर ?
अय्यर की चोट को लेकर न तो मध्य प्रदेश टीम और न ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोई आधिकारिक बयान दिया है. लेकिन उनकी चोट निस्संदेह केकेआर फैंस को चिंतित कर रही है. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर यह ऑलराउंडर आईपीएल 2025 से बाहर हो जाता है. लेकिन, अगर आशंकाएं सच हैं तो यह केकेआर खेमे के लिए एक बुरी खबर है.
Venkatesh Iyer's IPL auction. #TATAIPLAuction #TATAIPL #VenkateshIyer #KKR pic.twitter.com/Ljvnx4TG1f
— XFact (@XB_Facts) November 28, 2024
आईपीएल 2024 में वेंकटेश का प्रदर्शन
वेंकटेश अय्यर ने पिछले आईपीएल सीजन में 13 पारियों में 158.79 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे. कई लोग इस बात से हैरान थे कि 2024 आईपीएल जीतने के बाद नाइट्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया लेकिन नीलामी में लखनऊ और बेंगलुरु फ्रेंचाइजी को बोली में हराने के बाद शाहरुख खान की स्वामित्व वाली पर्पल टीम ने उन्हें दोबारा अपने खेमे में शामिल कर लिया.