उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड का काट डाला हाथ; 19 मार्च को युवती की थी शादी, खेत में मिलने बुलाया था - up crime news

यूपी के उन्नाव में एक युवती की जब शादी तय हो गई तो गांव के रहने वाले प्रेमी को इतना नागवार गुजरा कि उसने खौफनाक कदम उठा लिया. प्रेमिका को खेत में बुलाकर कुछ ऐसा किया कि जिससे वह शादी न कर सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 10:26 PM IST

उन्नाव: जिले में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव की रहने वाली एक युवती गांव के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी. प्रेमी ने मंगलवार को प्रेमिका को मिलने के लिए खेत पर बुलाया था. जहां पर दोनों में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के हाथ को धारदार हथियार (खुरपी) से काट कर अलग कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवती को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है. युवती की 19 मार्च को शादी होनी है.

विवाद के बाद खुरपी से काटा हाथःजानकारी के मुताबिक, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की शादी 19 मार्च को है. युवती का प्रेम प्रसंग गांव के ही रहने वाले युवक रिंकू (24) से चल रहा था. रिंकू ने मंगलवार को प्रेमिका को अपने खेत पर मिलने के लिए बुलाया था. रिंकू के बुलाने पर युवती रिंकू के खेत पर पहुंच गई. जहां पर रिंकू व युवती के बीच में शादी को लेकर कहासुनी हो गई. जिस पर रिंकू को गुस्सा आ गया और उसने खुरपी से युवती का हाथ धड़ से अलग कर दिया. हाथ काटने के बाद युवती लहूलुहान अवस्था में वहीं बेहोश हो गई. बेहोशी हालत में देखकर रिंकू उसे वहीं पर छोड़कर भाग गया.

युवती लखनऊ ट्रांसफरःकाफी देर होने के बाद जब युतवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. काफी देर बाद पता चला कि उनकी बेटी खेत में बेहोश हालत में पड़ी हुई है, जिसका हाथ अलग पड़ा है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवती को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.

आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लियाःसीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव की रहने वाली एक युवती का गांव के ही एक युवक ने हाथ काट डाला है. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. युवती को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य हुई है. आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-प्रेमी से बात करते देख भाई ने सीने में उतार दी गोली, मामा के साथ मिलकर नहर में फेंका, खून से लथपथ युवती खुद थाने पहुंची


ABOUT THE AUTHOR

...view details