बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सड़क नहीं तो वोट नहीं', वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट की 4 बूथों पर लोगों ने किया मतदान बहिष्कार - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Boycott Of Votes In Bettiah: छठे चरण में बिहार में 8 लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान चार बूथों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. नरकटियागंज विधानसभा के तीन बूथ और सिकटा विधानसभा के मैनाटांड के एक बूथ पर मतदाताओं ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोटिंग का बहिष्कार कर दिया. नाराज लोगों नो सड़क जामकर नारेबाजी किये. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में वोट का बहिष्कार
बेतिया में वोट का बहिष्कार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 6:10 PM IST

बेतिया में वोट का बहिष्कार (ETV Bharat)

बेतिया: वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के नरकटियागंज विधानसभा के तीन बूथ और सिकटा विधानसभा के मैनाटांड के एक बूथ पर मतदाताओं ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट का बहिष्कार कर किया है. सुबह से एक भी मतदान नहीं पड़ा. मतदान केंद्र पर अधिकारी लोगों को समझने में जुटे हैं, लेकिन ग्रामीण मानने को नहीं है तैयार. ग्रामीणों ने सड़क पर जामकर विरोध प्रदर्शन किया है. रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है.

वोट का बहिष्कार कर किया सड़क जाम:जानकारी के अनुसार नरकटियागंज के बूथ संख्या 203 पर अभी तक एक भी मतदान नहीं हुआ हैं. मतदानकर्मी मतदाताओं का इंतजार कर रहें हैं. तमकुड़िया गांव ग्रामीण मतदान नहीं कर रहें हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पंडई नदी ने दर्जनों ग्रामीणों का बरसात में घर कट गया. ग्रामीणों ने बांध बनवाने को लेकर प्रदर्शन किया लेकिन बांध नहीं बना. अब ग्रामीणों वोट बहिष्कार कर दिया है.

बेतिया में मतदाताओं का इंतजार कर रहे मतदानकर्मी (ETV Bharat)

सड़क नहीं तो वोट नहीं: वहीं नरकटियागंज के गोनौली पंचायत के डुमरा भाग गांव में ग्रामीणों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया है. रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. मतदान कर्मी ने बताया की अभी तक बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा है. बूथ संख्या 272 और 273 पर मतदान नहीं हो रहा है.

ग्रामीणों को समझाने में प्रसाशन नाकाम: वोट बहिष्कार के बाद एसडीएम, एसडीपीओ तमाम अधिकारी गांव में पहुंचे हैं. ग्रामीणों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक असफल रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि वोट बहिष्कार के बाद अभी तक कोई भी प्रत्याशी गांव में उनसे मिलने नहीं आया है. प्रशासन से भी गुहार लगाकर हम लोग थक चुके हैं. इसलिए हम लोग निर्णय लिए हैं कि रोड नहीं तो वोट नहीं.

बेतिया में वोटरों के समझाने का प्रयास करते पुलिस प्रशासन (ETV Bharat)

"हमारे तरफ विकास नहीं हुआ और नेताओं ने जो वादा किया है, उसे पूरा नहीं किया. इसलिए हम मतदान नहीं करेंगे. बरसात के मौसम घर कट गया लेकिन अबतक बांध नहीं बना. यहीं नहीं प्रत्याशी एकबार भी गांव में मिलने तक नहीं आया."-ग्रामीण

मैनाटांड बूथ पर नहीं पड़ा वोट:वहीं वाल्मीकिनगर लोकसभा के सिकटा विधानसभा क्षेत्र के मैनाटांड प्रखंड के बूथ नम्बर 74 पर एक भी मत नहीं पड़ा है. बौधबरवा गांव के लोगों ने मतदान बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है की 1995 से अभी तक हमारे गांव की सड़क नहीं बनी है. सड़क चलने लायक नहीं है. कोई अधिकारी और कोई जनप्रतिनिधि हमारी बातों को नहीं सुनता है.

बेतिया में वोट का बहिष्कार (ETV Bharat)

संजय जायसवाल और मदन मोहन तिवारी में टक्कर: पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर इस बार भी NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA की ओर से बीजेपी के संजय जायसवाल लगातार चौथी जीत की उम्मीद के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं तो इस बार उन्हें चुनौती दे रहे हैं पूर्व विधायक और कांग्रेस कैंडिडेट मदन मोहन तिवारी.

ये भी पढ़ें

बिहार के इस गांव में सुबह से नहीं पड़ा एक भी वोट, वजह जान चौंक जाएंगे - VOTE BOYCOTT

दो बजे तक सिर्फ 2 वोट! सुपौल लोकसभा सीट के बूथ नंबर 211 के मतदाताओं को समझाने में जुटा प्रशासन - VOTE BOYCOTT

गोपालगंज में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, 'बांध की मरम्मती नहीं, तो वोट नहीं' के लगाए पोस्टर - Loksabha Election 2024

नवादा में बूथ संख्या 328 पर नहीं पड़ा एक भी वोट, आखिर क्यों नाराज हुए मतदाता? - ELECTION BOYCOTT IN NAWADA

ABOUT THE AUTHOR

...view details