बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में लापता युवती का पइन में मिला शव, दो दिन पहले घर से शौच के लिए निकली थी - Dead body of girl found in Nalanda

Body found in Nalanda:नालंदा में दो दिन से लापता युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र कराय गांव की है. जहां पइन में युवती शव मिला है. शव देखने से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि युवती की डूबकर मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में शव बरामद
नालंदा में शव बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 3:59 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में दो दिन से लापता युवती का शवपइन से बरामद हुआ है. युवती रविवार को शौच जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. घरवालों ने खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चल सका. सुबह शोर हुआ कि युवती का शव पइन में फेंका हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

नालंदा में युवती का मिला शव: मृतका की पहचान करायपरसुराय थाना क्षेत्र कराय गांव निवासी पवन कुमार की 23 वर्षीय पत्नी सबिता कुमारी के रूप में की गई. घटना के संबंध में मृतका के पति ने बताया कि रविवार की सुबह घर से शौच के लिए बिना बताए निकली. उसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तो करायपरसुराय थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया.

"प्रथम दृष्टया महिला की डूबने से मौत हुई है. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा. शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया."-पवन कुमार पंकज, नगरनौसा थानाध्यक्ष

ग्रामीणों ने पाइन से निकाला शव:वहीं, इस संबंध में नगरनौसा थानाध्यक्ष पवन कुमार पंकज ने बताया कि अहले सुबह सड़क पर टहलने निकले ग्रामीणों से सूचना मिली कि पाइन में एक युवती का शव पड़ा हुआ है. जिससे वहां हत्या की आशंका से पहचान के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला और पहचान करा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया.

ये भी पढ़ें

नालंदा में जमीन विवाद में खूनी खेल, एक किशोरी की गला दबाकर हत्या - Land Dispute In Nalandaॉ

नालंदा में मां-बेटे की डूबने से मौत, नदी पार कर खेत में काम करने जा रहे थे दोनों - Death Due To Drowning In Nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details