नई दिल्ली: देश में आधार कार्ड की जरूरत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. आधार हर भारतीय के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर सरकारी स्कीम का लाभ लेने तक आधार का इस्तेमाल होता है. इसके बिना कई महत्वपूर्ण कामों को पूरा करना नामुमकिन हो गया है.
इस बीच हाल ही में आधार कार्ड से जुड़े कुछ नए नियम लागू किए गए हैं. इनमें आधार अपडेट की लिमिट और फिंगरप्रिंट की बजाय आइरिस स्कैनिंग का इस्तेमाल का इस्तेमाल शामिल है. इसके अलावा एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल अब आधार के रूप में नहीं होगा.
एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल
बता दें कि पहले एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल आधार की जगह किया जाता था, लेकिन अब नए नियमों के तहत कुछ प्रक्रियाओं में एनरोलमेंट आईडी मान्य नहीं होगी. बता दें कि एनरोलमेंट आईडी वह नंबर है, जो तब जारी होता है जब आपका आधार कार्ड तैयार हो रहा होता है.
बिना आधार के नहीं बनेगा पैन कार्ड
उल्लेखनीय है कि पैन कार्ड बनवाने के लिए पहले एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल होता था. हालांकि, नए नियमों के आने के बाद अब पैन कार्ड के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा. ऐसे में अगरआपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो अब पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती.
आधार के बिना फाइल नहीं होगा इनकम टैक्स
इसके अलावा इनकम टैक्स फाइल करने के लिए एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब ITR फाइल करने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है. यानी कि अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे.
नियमों में बदलाव क्यों जरूरी?
इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य आइडेंटिटी और डॉक्यूमेंट की वैधता को और अधिक सुदृढ़ बनाना है. आधार कार्ड की अनिवार्यता से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सभी प्रोसेस में सही शख्स की पहचान और ट्रैकिंग हो सके.
यह भी पढ़ें- क्या है गरीब कल्याण अन्न योजना, कौन उठा सकता है इसका फायदा और कब तक जारी रहेगी स्कीम? जानें