उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में प्रेमनगर घाट के नजदीक गंगा में मिला महिला का शव, पुलिस कर रही जांच - HARIDWAR WOMEN DEAD BODY FOUND

इलाके के लोगों ने नदी में महिला का शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

HARIDWAR WOMEN DEAD BODY FOUND
हरिद्वार के प्रेम घाट के नजदीक गंगा में मिला महिला का शव (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 12:38 PM IST

हरिद्वार:कनखल थाना क्षेत्र स्थित प्रेमनगर घाट के पास गंगा में एक महिला का शव उतराता हुआ बरामद हुआ. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे थे. तभी पीछे गंगा में एक महिला का शव बहकर प्रेम नगर घाट के पास पहुंच गया. शव को देखकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना कनखल थाना पुलिस को दी. सूचना पर तुरंत पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला.

प्रेमनगर घाट के नजदीक गंगा में मिला महिला का शव (PHOTO- ETV BHARAT)

जानकारी देते हुए हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि-

गंगा में पीछे से बहकर महिला का शव प्रेम नगर घाट के पास पहुंच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया. प्रथम दृष्टि में मृतक महिला की उम्र करीब 35 वर्ष लग रही है. फिलहाल महिला की पहचान का प्रयास कराया जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
-मनोज नौटियाल, थाना प्रभारी, कनखल, हरिद्वार-

मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी द्वारा बताया गया कि सुबह के समय नहर में शव उतराता हुआ दिखाई दे रहा था. जिसके बाद आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी गई और तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और जल पुलिस की सहायता से शव को गंगा से बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि शव को देखकर आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी.

ये भी पढ़ें-पौड़ी में निकाय चुनाव की ड्यूटी पर आए वाहन चालक की मौत, परिवार में छाया मातम

ये भी पढ़ें-झाड़ियों में मिला महिला का अर्धनग्न शव, मौके पर बुलाई गई फोरेंसिक टीम, जांच पड़ताल तेज

ये भी पढ़ें-नरबलि की आशंका! गन्ने के खेत में मिले महिला के शव के टुकड़े, पास रखी थी काली गुड़िया

ABOUT THE AUTHOR

...view details