पूर्णिया: पूर्णिया जिले के के नगर थाना क्षेत्र के बेला रिकाबगंज पंचायत के रनका घाट पर प्रशासनिक उदासीनता के कारण लोगों की जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. आजादी के बाद से अब तक यहां पुल का निर्माण नहीं हुआ, जिसके चलते कम पानी में चचरी पुल और ज्यादा पानी होने पर नाव ही आवागमन का एकमात्र साधन बना हुआ है. यह सब तब है जब जिला मुख्यालय से यहां की दूरी मात्र 5 किमी है. इसी कुप्रबंधन का नतीजा है कि आज 10 अगस्त को एक नाव पलट गई.
कैसे हुआ हादसाः जिले के के.नगर प्रखंड के बेला रिकाबगंज पंचायत के रनका घाट पर सौरा नदी में नाव हादसा हुआ. बताया जाता है कि नदी के उस पार के लोग रोजाना काम की तलाश में एवं दैनिक कार्य हेतु पूर्णिया आते हैं. नाव पर क्षमता से अधिक लोग और वाहन लदे होने के कारण बीच नदी में नाव डूब गयी. सभी लोग और बाइक नदी में गिर गयी. घटना को देख स्थानीय गोताखोरों ने एक एक कर सभी लोगों को बाहर निकाला.