बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया के रिकाबगंज में पलटी नाव, दो महिला की हालत गंभीर, क्षमता से अधिक लोग थे सवार - Boat Capsized In purnea

people drowned In purnea पूर्णिया के बेला रिकाबगंज पंचायत के रनका घाट पर सौरा नदी में नाव पलटने से अफरा-तफरी मच गई. क्षमता से अधिक लोग और मोटरसाइकिल-साइकिल लदी नाव पलटने से लोग डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए उन्हें बचाया, लेकिन दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रशासन की उदासीनता का आलम यह है कि आजादी के बाद से यहां पुल का निर्माण नहीं हुआ. पढ़ें, विस्तार से.

रिकाबगंज में नाव पलटी.
रिकाबगंज में नाव पलटी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 10, 2024, 6:36 PM IST

पूर्णिया: पूर्णिया जिले के के नगर थाना क्षेत्र के बेला रिकाबगंज पंचायत के रनका घाट पर प्रशासनिक उदासीनता के कारण लोगों की जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. आजादी के बाद से अब तक यहां पुल का निर्माण नहीं हुआ, जिसके चलते कम पानी में चचरी पुल और ज्यादा पानी होने पर नाव ही आवागमन का एकमात्र साधन बना हुआ है. यह सब तब है जब जिला मुख्यालय से यहां की दूरी मात्र 5 किमी है. इसी कुप्रबंधन का नतीजा है कि आज 10 अगस्त को एक नाव पलट गई.

रनका घाट पर जुटे लोग. (ETV Bharat)

कैसे हुआ हादसाः जिले के के.नगर प्रखंड के बेला रिकाबगंज पंचायत के रनका घाट पर सौरा नदी में नाव हादसा हुआ. बताया जाता है कि नदी के उस पार के लोग रोजाना काम की तलाश में एवं दैनिक कार्य हेतु पूर्णिया आते हैं. नाव पर क्षमता से अधिक लोग और वाहन लदे होने के कारण बीच नदी में नाव डूब गयी. सभी लोग और बाइक नदी में गिर गयी. घटना को देख स्थानीय गोताखोरों ने एक एक कर सभी लोगों को बाहर निकाला.

रनका घाट पर जमा लोग. (ETV Bharat)

लोगों में आक्रोशः मिली जानकारी के अनुसार 2 महिलाओं की हालत गंभीर है. बताया जाता है कि जबतक उनको बाहर निकाला गया उनलोगों ने ज्यादा पानी पी लिया था. जिस वजह से वो बेहोश हो गई थी. आनन फानन में लोगों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. हालत में सुधार नहीं होता देख स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, वहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि पुल नहीं होने के कारण वो लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं.

इसे भी पढ़ेंःसहरसा में बड़ा हादसा, कोसी में पलटी नाव, 10 बाइक के साथ दर्जनों लोग थे सवार - Boat Capsized In Saharsa

ABOUT THE AUTHOR

...view details