बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'जल्द होगा सीटों का बंटवारा' - Bihar assembly by election - BIHAR ASSEMBLY BY ELECTION

बिहार विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव होना है. इन चार सीटों को लेकर दलों में माथापच्ची शुरू हो गई है. अभी किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा, यह तय नहीं हुआ है लेकिन भाजपा इन सभी सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक की. प्रदेश अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बड़ी बात कही. पढ़ें, विस्तार से.

दिलीप जायसवाल.
दिलीप जायसवाल. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 8:51 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 9:10 PM IST

दिलीप जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष. (ETV Bharat)

पटना: बिहार में चार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार 2 अगस्त को विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर बैठक की गई. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा सब कुछ तय हो गया है. तीन-चार दिनों में यह तय हो जाएगा कि कौन-कौन दल के उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि विधानसभा की जिन चार सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें से तीन सीट पर महागठबंधन का कब्जा है. एक पर एनडीए का कब्जा है.

उपचुनाव को लेकर बनी रणनीतिः बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चार सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गयी. भारतीय जनता पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मंत्रियों को तैनात करने का निर्णय लिया है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी की ओर से मंत्री हरी सहनी को जिम्मेवारी दी गयी है. तरारी विधानसभा क्षेत्र के लिए बिहार मंत्री नीरज बबलू और केदार गुप्ता को लगाया गया है. बेलागंज विधानसभा सीट की जिम्मेवारी नितिन नवीन को इमामगंज विधानसभा सीट की जिम्मेवारी प्रेम कुमार को दी गयी है.

भाजपा की बैठक. (ETV Bharat)

तेजस्वी यादव पर निशानाः तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर से 65% आरक्षण कानून को नवमी अनुसूची में शामिल करने को लेकर दिए बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा तेजस्वी यादव और उनके परिवार को आरक्षण पर बोलने का कोई हक नहीं है. जब तक लालू प्रसाद यादव सत्ता में थे तब तक आरक्षण किसी को आरक्षण नहीं दिया. नीतीश कुमार आरक्षण को लेकर काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार के काम पर वाहवाही लूटना चाहते हैं.

किन सीटों पर होना है चुनाव: बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव होना है. इन चारों सीट के विधायकों सुदामा प्रसाद सुधाकर सिंह सुरेंद्र यादव और जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की, जिसके कारण उपचुनाव होना है. सूत्रों की मानें तो चार सीटों में से बीजेपी तरारी एवं रामगढ़, जेडीयू बेलागंज और हम इमामगंज सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. चारों सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होगा.

बैठक में मौजूद नेता और कार्यकर्ता. (ETV Bharat)

भ्रष्टाचारी नहीं बचेगाः दिलीप जायसवाल ने इस दौरान भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी खूब बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी भ्रष्टाचारी होंगे, आने वाले समय में सब चूहेदानी में फसेंगे. बिजली विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि अभी तो एक हंस है. राहुल गांधी ने ईडी की कार्रवाई होने की आशंका जतायी है, उनके इस बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा नरेंद्र मोदी की सरकार में कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा.

"नरेंद्र मोदी की सरकार में कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. गड़बड़ करने वाला राहुल गांधी हो या कोई और, वह नहीं बचेगा. संवैधानिक संस्था नियम अनुसार कार्रवाई करेगी."- दिलीप जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Last Updated : Aug 2, 2024, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details