पटना: बिहार में चार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार 2 अगस्त को विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर बैठक की गई. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा सब कुछ तय हो गया है. तीन-चार दिनों में यह तय हो जाएगा कि कौन-कौन दल के उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि विधानसभा की जिन चार सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें से तीन सीट पर महागठबंधन का कब्जा है. एक पर एनडीए का कब्जा है.
उपचुनाव को लेकर बनी रणनीतिः बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चार सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गयी. भारतीय जनता पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मंत्रियों को तैनात करने का निर्णय लिया है. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी की ओर से मंत्री हरी सहनी को जिम्मेवारी दी गयी है. तरारी विधानसभा क्षेत्र के लिए बिहार मंत्री नीरज बबलू और केदार गुप्ता को लगाया गया है. बेलागंज विधानसभा सीट की जिम्मेवारी नितिन नवीन को इमामगंज विधानसभा सीट की जिम्मेवारी प्रेम कुमार को दी गयी है.
तेजस्वी यादव पर निशानाः तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर से 65% आरक्षण कानून को नवमी अनुसूची में शामिल करने को लेकर दिए बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा तेजस्वी यादव और उनके परिवार को आरक्षण पर बोलने का कोई हक नहीं है. जब तक लालू प्रसाद यादव सत्ता में थे तब तक आरक्षण किसी को आरक्षण नहीं दिया. नीतीश कुमार आरक्षण को लेकर काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार के काम पर वाहवाही लूटना चाहते हैं.