सोलन:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीट हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस चुनावी सभाओं में एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में आज पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ से भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान जयराम के निशाना पर सीएम सुक्खू और कांग्रेस सरकार रही. उन्होंने कहा जो सत्ता में झूठे वादे करके आए हैं, वो नालागढ़ के साथ कैसे इंसाफ करेंगे?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर नालागढ़ में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. विधानसभा उपचुनाव में सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगने नालागढ़ पहुंच रहे हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी आज भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर के लिए वोट अपील करने नालागढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नालागढ़ के मंझोली में जनता को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने मतदाताओं को नालागढ़ में विकास को गति देने वाला नेतृत्व चुनने को कहा.
जयराम ठाकुर ने कहा जो सरकार सत्ता में झूठे वादे करके आई हो, वह कैसे नालागढ़ के साथ इंसाफ कर सकती है? कांग्रेस सरकार ने केवल नालागढ़ के लिए विकास रोकने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जनता बहुत समझदार है. जनता जानती है कि भाजपा ने हमेशा से ही देश हित के लिए कार्य किया है.