हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 5:06 PM IST

ETV Bharat / state

"जो सत्ता में झूठे वादे करके आए, वो नालागढ़ के साथ कैसे करेंगे इंसाफ" - Himachal By Elections 2024

Jairam Thakur Slams CM Sukhu: सोलन जिले के नालागढ़ में भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार में पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जो लोग सत्ता में झूठ बोल आए हैं, वे लोग कैसे नालागढ़ के साथ इंसाफ करेंगे?

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला
जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

सोलन:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीट हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा में उपचुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस चुनावी सभाओं में एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में आज पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ से भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान जयराम के निशाना पर सीएम सुक्खू और कांग्रेस सरकार रही. उन्होंने कहा जो सत्ता में झूठे वादे करके आए हैं, वो नालागढ़ के साथ कैसे इंसाफ करेंगे?

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर नालागढ़ में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. विधानसभा उपचुनाव में सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगने नालागढ़ पहुंच रहे हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी आज भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर के लिए वोट अपील करने नालागढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नालागढ़ के मंझोली में जनता को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने मतदाताओं को नालागढ़ में विकास को गति देने वाला नेतृत्व चुनने को कहा.

जयराम ठाकुर ने कहा जो सरकार सत्ता में झूठे वादे करके आई हो, वह कैसे नालागढ़ के साथ इंसाफ कर सकती है? कांग्रेस सरकार ने केवल नालागढ़ के लिए विकास रोकने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जनता बहुत समझदार है. जनता जानती है कि भाजपा ने हमेशा से ही देश हित के लिए कार्य किया है.

अपने संबोधन में जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा हिमाचल में सुक्खू सरकार केवल लोगों के दिल और दिमाग के साथ खेल रही है. नालागढ़ में विकास के नाम पर सुक्खू सरकार अभी तक केवल टालमटोली करती आई है. कांग्रेस अपने किसी भी वादे पर खरा नहीं उतर पाई है.

जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस में नेतृत्व की कमी है. इसी का नतीजा है कि सीएम सुक्खू के अपने गृह जिला से तीन विधायक बागी हो गए. यदि कांग्रेस के विधायक को परेशान न किया जाता तो वे भाजपा में शामिल ही क्यों होते और वैसा ही बर्ताव सरकार ने निर्दलीय विधायकों के साथ किया, जिसकी बदौलत आज नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में चुनाव हो रहे हैं ?

ये भी पढ़ें:हिमाचल की 3 सीटों पर चुनावी जंग, पत्नी के मैदान में उतरने से CM सुक्खू सहित इन प्रत्याशियों की दांव पर साख

ABOUT THE AUTHOR

...view details