पटना: पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले बिहार वासियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दानापुर रेल मंडल के सदीसोपुर स्टेशन पर 24 करोड़ की लागत से बने रेलवे अंडरपास और ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया.
भाजपा सांसद हुए शामिल: इस मौके पर भाजपा सांसद रामकृपाल यादव के अलावा पंचायत की मुखिया दीक्षा प्रियदर्शनी, दानापुर रेल मंडल के डीआरएम एवं अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि रेलवे अंडरपास के उद्घाटन से बिहटा सरमेरा पथ से आने जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी.
पीएम ने अंडर पास का किया उद्घाटन:वहीं, इस उद्घाटन के मौके पर भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुल 41000 करोड़ की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने और 1500 रेल ओवर ब्रिज और अंडरपास का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. इसमें बिहार के 33 स्टेशनों का पुनर्विकास भी शामिल है.