बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की 40 सीटों पर करेंगे कब्जा', पटना पहुंचे आरके सिंह, बोले- 'अबकी बार 400 पार' - Arrah NDA candidate RK Singh

Lok Sabha election 2024: केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद आरके सिंह को एनडीए ने लगातार तीसरी बार आरा से मैदान में उतारा है. एक बार फिर से टिकट मिलने के बाद आरके सिंह आरा लोकसभा क्षेत्र जा रहे हैं. इसी कड़ी में वह पटना पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत पक्की है.

बिहार की 40 सीटों पर करेंगे कब्जा', पटना पहुंचे आरके सिंह, बोले- 'अबकी बार 400 पार'
बिहार की 40 सीटों पर करेंगे कब्जा', पटना पहुंचे आरके सिंह, बोले- 'अबकी बार 400 पार'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 12:27 PM IST

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

पटना:बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह शनिवार को पटना पहुंचे. आरा लोकसभा के फिर से उम्मीदवार बनने के बाद पटना एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया है. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ-साफ कहा है कि इस बार 400 सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी और वही इस बार हो रहा है.

'अबकी बार 400 पार '-RK सिंह: आरके सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन का कहीं वजूद नहीं है. इस बार 40 में से 40 सीट एनडीए के उम्मीदवार यहां जीतने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विजन है, निश्चित तौर पर उससे बिहार की जनता काफी खुश है और इस बार बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए का साथ देगी.

"देखिए पप्पू यादव के साथ क्या किया गया है. अब पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार में महागठबंधन में बहुत बड़ी गांठ है. कहीं से किसी भी तरह की एकता नहीं है और उल्टे वह एनडीए गठबंधन के लोगों पर बयानबाजी करते हैं."- आरके सिंह, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री

'इंडी अलायंस स्वार्थ का गठबंधन': उन्होंने आगे कहा कि जनता देख रही थी किस तरह से पूरे देश में इंडिया गठबंधन बनाया गया. कुछ ही दिन में पूरी तरह से यह गठबंधन बिखर गया है. यह सिर्फ स्वार्थ का गठबंधन रह गया है. स्वार्थ के कारण ही सभी लोग एक दूसरे को छोड़कर चुनावी मैदान में आ रहे हैं.

आरा से एक बार फिर दिखाएंगे दम: बता दें कि आरा लोकसभा क्षेत्र से आरके सिंह को लगातार तीसरी बार एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया गया है. एक बार फिर से पार्टी द्वारा भरोसा किए जाने के बाद आरके सिंह शनिवार को आरा जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. वहीं आरा जाने के क्रम में सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी कार्यकर्ता जगह-जगह उनका स्वागत करेंगे.

इसे भी पढ़ें-

Pawan Singh : आरा से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह?.. बोले भोजपुरी एक्टर- 'आदेश का इंतजार'

Ara Lok Sabha Seat : 'आरा जिला घर बा त कौन बात के..' क्या आरके सिंह के मन में 'डर' बा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details