विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का आज 8वां दिन है. आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दल भाजपा ने विधानसभा के बाहर कांग्रेस की गारंटियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. सदन में जाने से पहले भाजपा के विधायकों ने कांग्रेस गांरटियों के पोस्टर पकड़ कर विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
फिर गूंजा 'सुक्खू भाई, सुक्खू भाई, 10 गारंटियां कीथी पाई' नारा
भाजपा ने सुखविंदर सरकार के पहले बजट में झूठ की गारंटी और दूसरे बजट में लूट की गारंटी करार दिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथियों पर प्रदेश में लूट मचाने के आरोप लगाए. हाथों में पोस्टर पकड़ कर भाजपा ने कांग्रेस को 10 गारंटियों की याद दिलाई और एक बार फिर पूछा 'सुक्खू भाई, सुक्खू भाई, 10 गारंटियां कीथी पाई'. वहीं, 'सुक्खू सरकार लूट की भरमार' पोस्टरों के साथ भी भाजपा ने नारेबाजी की.
"कांग्रेस ने कहा था कि पहली बैठक 1 साल में 1 लाख नौकरियां दी जाएंगी और 5 साल में 5 लाख नौकरियां दी जाएंगी. पहले बजट में कहा कि 30 हजार नौकरियां दी जाएंगी. जिन बच्चों ने एग्जाम दिए हैं, वो अभी तक रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. 14 महीने बीत गए सरकार को बने हुए, लेकिन आज सभी बेरोजगार सड़कों पर हैं. आउटसोर्स, कर्मचारी, पेंशनर्स सड़कों पर हैं. हिमाचल में गुमराह करने के लिए सदन में झूठे वादे किए जा रहे हैं." - जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष
भाजपा विधायकों का प्रदर्शन सीएम सुक्खू पर लगाए झूठ बोलने के आरोप
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले प्रदेश की जनता को 10 गारंटी दी थी, लेकिन 14 महीने बीतने के बाद अभी तक कोई पूरी नहीं हुई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दो बजट पेश कर चुके हैं. पहले बजट में भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोक लुभावने वादे किए, लेकिन वह भी जमीन पर नहीं उतरे. वहीं, इस बार भी जो बजट पेश किया है, उसमें भी झूठ बोलने का काम किया है. दोनों बजट में कोई भी गारंटी पूरी नहीं की गई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज तक किसी भी मुख्यमंत्री ने विधानसभा के अंदर इतने झूठे वादे नहीं किए, जितने सीएम सुक्खू कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नौकरी न होने से टूट रही युवाओं की शादी, पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने MLA राणा व सुधीर को बताया दर्द