उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले- RSS का एजेंडा जनता पर थोपने की कोशिश कर रही BJP, जनता कर देगी सूपड़ा साफ - Akhilesh Yadav on BJP Policies - AKHILESH YADAV ON BJP POLICIES

लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता के ऊपर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एजेंडा थोपने की कोशिश कर रही है. ऐसे चला तो जनता बीजेपी का सफाया कर देगी.

BJP is trying to impose RSS agenda on the public Says Samajwadi Party President Akhilesh Yadav
अखिलेश बोले- भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 7:31 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी है और उसके मातृ संगठन आरएसएस का एजेंडा लोकतंत्र की आड़ में तानाशाही थोपना है. इन दोनों की कोशिश है कि विधानसभा के उपचुनाव में साजिश करके जैसे तैसे लोकतंत्र की पवित्रता भंग की जाए. समाजवादी पार्टी भाजपा की इन साजिशों से सतर्क है और उनके किसी भी गलत इरादे को सफल नहीं होने देगी.

जनता भी भाजपा को करारी शिकस्त देने के लिए मन बना चुकी है. अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा में सत्ता संघर्ष छिड़ा हुआ है. इस कारण राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो रही है. थाना- तहसील और दूसरे विभागों में जनता भटक रही है, बिना रिश्वत कोई काम नहीं हो रहा है. जनता त्रस्त है. भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है. भाजपा ने नफरत फैलाने के अपने एजेंडा के तहत उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड में होटल, ढाबा और ठेला लगाकर जीवनयापन करने वालों को अपना नाम लिखने का सरकारी आदेश देकर साबित कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर सौहार्द और भाईचारा नहीं रहने देना चाहती है.

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि विगत लगभग आठ वर्ष में भाजपा ने सरकार में रहते हुए विकास का कोई काम नहीं किया है. विकास भाजपा सरकार में पूरी तरह ठप्प है. भाजपा की सरकार में नौजवानों को धोखा मिला है. उनकी रोटी-रोजगार के प्रति सरकार जरा भी फिक्रमंद नहीं है. उनका भविष्य अंधकार में है. नौकरियों में छंटनी हो रही है. सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान सर्वाधिक उत्पीड़ित है. किसानों की आय दोगुनी करने का झांसा दिया गया था, उसे भी पूरा नहीं किया. उसकी फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिल पाता है. भाजपा किसानों को एमएसपी का कानूनी अधिकार नहीं देना चाहती है.

भाजपा सरकार में बाजार पर पूंजी घरानों का नियंत्रण बढ़ता जा रहा है. महंगाई चरम पर है. जनसामान्य के उपयोग की सभी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. भाजपा सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय, जातीय जनगणना के लिए प्रतिबद्ध है. पीडीए पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों, महिलाओं, गरीबों की साझा ताकत के आगे भाजपा कहीं भी टिक नहीं सकती है. भाजपा तो जनता के जनादेष को कुचल कर सत्तासीन है. विधानसभा उपचुनाव और 2027 के विधानसभा के आम चुनाव में अब जनता जनार्दन भाजपा का सूपड़ा साफ करने को तैयार है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ में एक और बस्ती पर चलेगा योगी का बुलडोजर; सांसद चंद्रशेखर बोले- लोगों को उजड़ने नहीं देंगे - MP Chandrashekhar Azad

ABOUT THE AUTHOR

...view details