पटना:आज दिल्ली में बीजेपी कोर कमिटी की बैठक होगी. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्षदिलीप जायसवालऔर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी दिल्ली गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बीतचीत करते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, सरकार और संगठन से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी.
क्या नीतीश के चेहरे पर हुई चर्चा?:2025 में सीएम के तौर पर नीतीश कुमार के चेहरे पर चर्चा के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि कल की बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हमलोगों की चर्चा हुई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या किसी अन्य के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं है. वैसे भी हम सब छोटे कद वाले लोग हैं, ये तो केंद्रीय नेतृत्व की बात है.
"ना तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के चेहरे पर बैठक हुई है और न ही किसी और पर. कल तो हमलोग बैठे कि कार्यकर्ता सम्मेलन हमलोगों को प्रत्येक जिला में करना है. 15 तारीख से बगहा में शुरू हो रहा है, उसके लिए हमलोग पांचों अध्यक्ष प्रदेश के बैठे थे. हमलोगों तो छोटे कद वाले लोग हैं, ये तो केंद्रीय नेतृत्व की बात है."-दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी