बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. यह पूरा मामला मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत 4 बूढ़ी गंडक नदी स्थित आम बगीचे का है. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है.
बेगूसराय में युवक की हत्या : स्थानीय लोगों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस की दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
हत्या करके अपराधी हुए फरार : अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों के द्वारा युवक को बगीचे में ले जाया गया. उसकी बेहरमी से पिस्टल की बट और अन्य चीजों से पीट-पीटकर हत्या की. इसके बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए.
SP खुद घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे : सूचना के बाद मौके पर एसपी समेत पुलिस के अन्य वरीय अधिकारी मामले की जांच पड़ताल करने पहुंचे. इसके अलावा एफएसएल की टीम को भी इसकी सूचना दी गयी. मौके से खून से सना हुआ हथियार बरामद किया गया.
मृतक की नहीं हुई है शिनाख्त : घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई. इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. हत्या के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं. फिलहाल युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
''युवक की हत्या की गयी है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. मौके से एक गोली और हथियार मिला है. जो खून सें सना हुआ है. लगता है की उसी से वार कर हत्या की गयीं है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है.''- मनीष, एसपी, बेगूसराय
ये भी पढ़ें :-
बेगूसराय में डीलर के बेटे की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने पेट और सीने में मारी गोली
'घर से बुलाकर ले गया..पीटा और तेजाब से नहलाया' हत्या के बाद परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
बेगूसराय में कपड़ा व्यवसायी की हत्या, डीएम आवास के पास अपराधियों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट