ETV Bharat / state

जमुई में फर्जी हाजिरी, यूपी में बैठे शिक्षकों का बड़ा कारनामा, शिक्षा विभाग ने दिए जांच के निर्देश - BIHAR TEACHER

जमुई जिले से बड़ा फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. यूपी से शिक्षक जमुई के स्कूलों में हाजिरी बना रहे हैं.

BIHAR TEACHER
बिहार में शिक्षक बना रहे फर्जी हाजिरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

जमुई: सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ लगातार प्रयास कर रहे हैं. वर्चुअली स्कूलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि शिक्षा का स्तर ऊंचा हो. लेकिन इन तमाम कोशिशों पर कुछ शिक्षक पानी फेरने की कोशिश कर रहे है. ताजा मामला जमुई जिले के सोनो प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड से सामने आया है.

फ्लाइट मोड में मोबाइल रखकर हाजिरी: इस स्कूल के तीन शिक्षकों पर ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी में धोखाधड़ी का आरोप लगा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (स्थापना), पारस कुमार ने बताया कि रैंडम जांच में पाया गया कि बबीता कुमारी, कृष्ण कन्हैया, और मुख्तार आलम अपनी हाजिरी मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालकर बना रहे थे. इस पर विभाग ने इन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है और स्पष्टीकरण मांगा है.

BIHAR TEACHER
शिक्षा विभाग का आदेश (ETV Bharat)
BIHAR TEACHER
शिक्षा विभाग का आदेश (ETV Bharat)

यूपी में बैठकर बिहार में हाजिरी: बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की फर्जी हाजिरी को रोकने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं, लेकिन फिर भी फर्जी हाजिरी बनाने का मामला प्रकाश में आया है. शिक्षकों से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा गया है. जानकारी के अनुसार यूपी और अन्य जगहों में रहकर जमुई में अवस्थिक स्कूलों में कई शिक्षक हाजिरी बनाते रहे हैं.

होगी सख्त कार्रवाई: 10 दिसंबर को ही एस सिद्धार्थ ने फर्जी हाजिरी को रोकने के लिए सभी डीईओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की निर्देश दिया था. उन्होंने बताया था कि गुप्त तरीके से कई लोगों को उन्होंने गांवों में भेजा तो मामला उजागर हुआ था. ऐसे में माना जा रहा है कि दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फर्जी हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें

'कई शिक्षक बना रहे फर्जी अटेंडेंस', एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को लिखा लेटर

भूलकर भी ऐसा काम ना करें शिक्षक नहीं तो दूसरे जिले में हो जाएगा तबादला, नीतीश सरकार का सख्त निर्देश

जमुई: सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ लगातार प्रयास कर रहे हैं. वर्चुअली स्कूलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि शिक्षा का स्तर ऊंचा हो. लेकिन इन तमाम कोशिशों पर कुछ शिक्षक पानी फेरने की कोशिश कर रहे है. ताजा मामला जमुई जिले के सोनो प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड से सामने आया है.

फ्लाइट मोड में मोबाइल रखकर हाजिरी: इस स्कूल के तीन शिक्षकों पर ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी में धोखाधड़ी का आरोप लगा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (स्थापना), पारस कुमार ने बताया कि रैंडम जांच में पाया गया कि बबीता कुमारी, कृष्ण कन्हैया, और मुख्तार आलम अपनी हाजिरी मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालकर बना रहे थे. इस पर विभाग ने इन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है और स्पष्टीकरण मांगा है.

BIHAR TEACHER
शिक्षा विभाग का आदेश (ETV Bharat)
BIHAR TEACHER
शिक्षा विभाग का आदेश (ETV Bharat)

यूपी में बैठकर बिहार में हाजिरी: बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की फर्जी हाजिरी को रोकने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं, लेकिन फिर भी फर्जी हाजिरी बनाने का मामला प्रकाश में आया है. शिक्षकों से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा गया है. जानकारी के अनुसार यूपी और अन्य जगहों में रहकर जमुई में अवस्थिक स्कूलों में कई शिक्षक हाजिरी बनाते रहे हैं.

होगी सख्त कार्रवाई: 10 दिसंबर को ही एस सिद्धार्थ ने फर्जी हाजिरी को रोकने के लिए सभी डीईओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की निर्देश दिया था. उन्होंने बताया था कि गुप्त तरीके से कई लोगों को उन्होंने गांवों में भेजा तो मामला उजागर हुआ था. ऐसे में माना जा रहा है कि दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फर्जी हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें

'कई शिक्षक बना रहे फर्जी अटेंडेंस', एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को लिखा लेटर

भूलकर भी ऐसा काम ना करें शिक्षक नहीं तो दूसरे जिले में हो जाएगा तबादला, नीतीश सरकार का सख्त निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.