हमीरपुर:विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक आशीष शर्मा को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. आशीष शर्मा ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का टिकट देने के लिए आभार जताया है.
बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत (ETV Bharat) आशीष शर्मा ने विश्वास जताते हुए कहा हमीरपुर में पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात काम किया जाएगा. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा वह 18 जून को चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मूलभूत सुविधाओं को पहल दी जाएगी जिन गांवों में सड़क नहीं है वहां पर एंबुलेंस मार्ग बनाने के लिए काम किया जाएगा. हर गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो इसके लिए काम किया जाएगा.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा चुनावों में निजी स्वार्थ के लिए लड़ाई नहीं लड़ी जाती. यह लड़ाई केवल क्षेत्र की जनता के लिए लड़ी जा रही है. वहीं, उन्होंने दावा किया कि जनता फिर से उन्हें समर्थन देगी और विधानसभा में भेजेगी.
बीजेपी प्रत्याशी ने इस दौरान सीएम सुक्खू पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा मेरा कोई भी काम मुख्यमंत्री ने नहीं किया. मुख्यमंत्री ने हर मंच पर हमारे ऊपर पैसे लेने के आरोप लगाए और अभी तक सीएम इस संदर्भ में कुछ भी साबित नहीं कर पाए हैं. मुख्यमंत्री केवल झूठे आरोप लगाने का काम कर रहे हैं और लोगों से झूठ बोलते हैं. वहीं, सुक्खू सरकार की गारंटियां भी झूठी निकली हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मुकाबला मुख्यमंत्री से नहीं है मेरा मुकाबला कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार से होगा.
इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कोरोना काल से लेकर वर्तमान समय तक हमेशा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में शामिल हुआ हूं. हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को अपना परिवार माना है और जनता के हितों के लिए ही अब यह लड़ाई लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से उप चुनाव में भाजपा को जीत मिलेगी.
ये भी पढ़ें:नारकण्डा में बोले CM सुक्खू, कांग्रेस सरकार ने बढ़ाया सेब का समर्थन मूल्य