ETV Bharat / state

हिमाचल में -11.6 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, प्रदेश में ठंड का कहर जारी - HIMACHAL TEMPERATURE

हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है. प्रदेश के 4 शहरों का पारा माइनस में है.

Himachal Temperature
हिमाचल में ठंड का कहर (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के मैदानी और निचले इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है. इसके साथ ही सुबह और रात के समय पड़ने वाला पाला भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड के बीच तापमान भी माइनस में पहुंच गया है. प्रदेश के चार शहरों का तापमान माइनस में है. हालांकि प्रदेश में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन बढ़ती ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है.

माइनस में पहुंचा इन 4 जगहों का तापमान

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के ताबो में न्यूनतम तापमान -11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, समदो में न्यूनतम तापमान -5.3 डिग्री सेल्सियस, कुकुमसेरी में -4.8 और कल्पा में -1.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

स्थानमाइनस में पहुंचा पारा (23 दिसंबर)
ताबो -11.6
सुमदो-5.3
कुकुमसेरी-4.8
कल्पा-1.7

हिमाचल में न्यूनतम तापमान

इसके अलावा शिमला में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 2.0, भुंतर में 1.5, धर्मशाला में 4.4, ऊना में 1.0, नाहन में 6.9, पालमपुर में 3.5, सोलन में 2.0, मनाली में 2.4, कांगड़ा में 4.0, मंडी में 3.3, बिलासपुर में 4.0, हमीरपुर में 2.8, चंबा में 4.7, जुब्बरहट्टी में 6.6, कुफरी में 5.1, नारकंडा में 2.8, भरमौर में 4.9, रिकांगपिओ में 0.8, सेओबाग में 1.5, धौलाकुआं में 5.6, बर्थिन में 2.4, पांवटा साहिब में 7.0, सराहन में 4.0, देहरा गोपीपुर में 7.0 और बजौरा में 1.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

स्थानन्यूनतम तापमान (23 दिसंबर)
शिमला6.0
सुंदरनगर 2.0
भुंतर 1.5
धर्मशाला 4.4
ऊना1.0
नाहन6.9
पालमपुर3.5
सोलन2.0
मनाली2.4
कांगड़ा4.0,
मंडी 3.3
बिलासपुर4.0
हमीरपुर2.8
चंबा4.7
जुब्बरहट्टी6.6
कुफरी 5.1
नारकंडा 2.8
भरमौर 4.9
रिकांगपिओ 0.8
सेओबाग 1.5
धौलाकुआं 5.6
बर्थिन 2.4
पांवटा साहिब7.0
सराहन 4.0
देहरा गोपीपुर7.0
बजौरा 1.0

बारिश-बर्फबारी की संभावना

वहीं, मौसम विभाग शिमला ने आज प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 23-24 दिसंबर और 27-28 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. जबकि आगामी 5 दिनों तक प्रदेश के निचले और मैदानी इलाकों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पाला पड़ने और घने कोहरे को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस से पहले बारिश-बर्फबारी के आसार, शीतलहर और पाले का अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: पानी की जगह पाइप से निकल रही बर्फ, लाहौल घाटी में कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के मैदानी और निचले इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है. इसके साथ ही सुबह और रात के समय पड़ने वाला पाला भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड के बीच तापमान भी माइनस में पहुंच गया है. प्रदेश के चार शहरों का तापमान माइनस में है. हालांकि प्रदेश में लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन बढ़ती ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है.

माइनस में पहुंचा इन 4 जगहों का तापमान

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के ताबो में न्यूनतम तापमान -11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, समदो में न्यूनतम तापमान -5.3 डिग्री सेल्सियस, कुकुमसेरी में -4.8 और कल्पा में -1.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

स्थानमाइनस में पहुंचा पारा (23 दिसंबर)
ताबो -11.6
सुमदो-5.3
कुकुमसेरी-4.8
कल्पा-1.7

हिमाचल में न्यूनतम तापमान

इसके अलावा शिमला में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 2.0, भुंतर में 1.5, धर्मशाला में 4.4, ऊना में 1.0, नाहन में 6.9, पालमपुर में 3.5, सोलन में 2.0, मनाली में 2.4, कांगड़ा में 4.0, मंडी में 3.3, बिलासपुर में 4.0, हमीरपुर में 2.8, चंबा में 4.7, जुब्बरहट्टी में 6.6, कुफरी में 5.1, नारकंडा में 2.8, भरमौर में 4.9, रिकांगपिओ में 0.8, सेओबाग में 1.5, धौलाकुआं में 5.6, बर्थिन में 2.4, पांवटा साहिब में 7.0, सराहन में 4.0, देहरा गोपीपुर में 7.0 और बजौरा में 1.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

स्थानन्यूनतम तापमान (23 दिसंबर)
शिमला6.0
सुंदरनगर 2.0
भुंतर 1.5
धर्मशाला 4.4
ऊना1.0
नाहन6.9
पालमपुर3.5
सोलन2.0
मनाली2.4
कांगड़ा4.0,
मंडी 3.3
बिलासपुर4.0
हमीरपुर2.8
चंबा4.7
जुब्बरहट्टी6.6
कुफरी 5.1
नारकंडा 2.8
भरमौर 4.9
रिकांगपिओ 0.8
सेओबाग 1.5
धौलाकुआं 5.6
बर्थिन 2.4
पांवटा साहिब7.0
सराहन 4.0
देहरा गोपीपुर7.0
बजौरा 1.0

बारिश-बर्फबारी की संभावना

वहीं, मौसम विभाग शिमला ने आज प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी को लेकर संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 23-24 दिसंबर और 27-28 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. जबकि आगामी 5 दिनों तक प्रदेश के निचले और मैदानी इलाकों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पाला पड़ने और घने कोहरे को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस से पहले बारिश-बर्फबारी के आसार, शीतलहर और पाले का अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: पानी की जगह पाइप से निकल रही बर्फ, लाहौल घाटी में कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

Last Updated : 4 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.