बेगूसरायःकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 'देशद्रोहियों और पाकिस्तानपरस्तों का वोट नहीं चाहिए' वाले बयान पर न सिर्फ कायम हैं बल्कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने सीपीआई पर पलटवार किया है. गिरिराज ने पूछा है कि क्या कम्युनिस्ट पार्टी और महागठबंधन के लोगों को पाकिस्तानपरस्तों का वोट चाहिए ? अगर हां तो खुलकर बोलें ताकि बेगूसराय और देश की जनता ऐसे लोगों को अच्छे से जान सके.
चुनाव आयोग से शिकायत पर भड़के गिरिराजःगिरिराज सिंहने कहा कि "मैं पहले भी कह चुका हूं और एक बार फिर डंके की चोट पर कहता हूं कि मुझे देशद्रोहियों और पाकिस्तानपरस्तों का वोट नहीं चाहिए. कम्युनिस्ट पार्टी बताए, महागठबंधन बताए कि क्या वे लोग देशद्रोहियों का वोट लेंगे, क्या दुश्मन देश पाकिस्तान के समर्थकों का वोट लेंगे ? अगर हां तो खुलकर कहें कि देश की जनता सोचेगी कि ये कौन सी पार्टी आ गयी है ?"
'हार स्वीकार कर चुके हैं तेजस्वी यादव': 'आरजेडी को वोट दीजिए या NDA को वोट दीजिए' आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पूर्णिया में दिए गये बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेता अपनी हार मान चुके हैं, इसलिए ही उन्होंने ऐसी बात कही है. मुझे खुशी है कि वो बीजेपी के लिए अपील कर रहे हैं."
ओवैसी पर भी गरजे गिरिराजःजनसंख्या को लेकर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि "ओवैसी ब्रदर्स और सारे लोगों को चुनौती देते हैं कि इस चुनाव में घोषणा करें कि हम जनसंख्या नियंत्रण कानून लाएंगे तो मैं समझू लूं कि वो अधिक बच्चा पैदा करनेवाले समूह का समर्थन नहीं करते हैं." पीएम मोदी को हिटलर बताने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि "अगर पीएम हिटलर होते तो ओवैसी की जुबान खुलती, भारत माता को गाली देते ?"