रोहतासः बिहार के रोहतास में बाइक लूट गैंग के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गैंग के 7 सदस्य को गिरफ्तार किया है जो पार्टी के बहाने घर से निकलते थे और बाइक लूट की घटना को अंजाम देते थे. इस कार्रवाई की जानकारी रोहतास एसपी रौशन कुमार ने प्रेसवार्ता में दी.
रोहतास में बाइकर्स गैंग गिरफ्तारःएसपी ने बताया कि रविवार की रात काराकाट में एक व्यक्ति से बाइक लूट हुई थी. छानबीन में पता चला कि कुछ बाइकर्स गैंग हैं जो लूटपाट करते हैं. इसी मामले में छापेमारी कर कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 5 बाइक और लूट के मोबाइल बरामद किए गए हैं. सभी से पूछताछ की गयी है.
"सभी लोग आपस में दोस्त हैं, जो दुर्गा मेला में निकल कर घटना को अंजाम देते थे. किसी को अकेले पाकर उसका मोबाइल और बाइक छीन लेते थे. ये सभी नए लड़के हैं, जो शौक पूरा करने के लिए घटना को अंजाम देते थे."-रौशन कुमार, एसपी