पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसाहुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. एक्सीडेंट के बाद ट्रक उस युवक को घसीटते हुए लगभग 30 से 40 मीटर दूर तक निकल गया. हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से आरोपी चालक को पकड़ लिया गया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना सदर थाना क्षेत्र के सन्हौली चौक की है.
गर्भवती पत्नी से मिलने जा रहा था युवक:मृतक की पहचान मोहम्मद जसीम आलम के रूप में हुई है, जो गुलाबबाग पोखरिया गांव का रहने वाला था. मृतक के परिजन ने बताया कि जसीम की शादी एक साल पहले पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के माधोपारा में हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है, कुछ दिन बाद उसके घर नन्हा मेहमान आने वाला था. जसीम अपने घर पोखरिया से अपने ससुराल माधोपाड़ा बाइक से जा रहा था. जैसे ही सनौली चौक के पास पहुंचा ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई.