बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुछ दिन बाद घर में आने वाला था नन्हा मेहमान, गर्भवती पत्नी से मिलने जाने के दौरान ट्रक ने कुचला - ROAD ACCIDENT IN PURNEA

पूर्णिया में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

ROAD ACCIDENT IN PURNEA
पूर्णिया में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2024, 4:28 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसाहुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. एक्सीडेंट के बाद ट्रक उस युवक को घसीटते हुए लगभग 30 से 40 मीटर दूर तक निकल गया. हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से आरोपी चालक को पकड़ लिया गया है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना सदर थाना क्षेत्र के सन्हौली चौक की है.

गर्भवती पत्नी से मिलने जा रहा था युवक:मृतक की पहचान मोहम्मद जसीम आलम के रूप में हुई है, जो गुलाबबाग पोखरिया गांव का रहने वाला था. मृतक के परिजन ने बताया कि जसीम की शादी एक साल पहले पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के माधोपारा में हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है, कुछ दिन बाद उसके घर नन्हा मेहमान आने वाला था. जसीम अपने घर पोखरिया से अपने ससुराल माधोपाड़ा बाइक से जा रहा था. जैसे ही सनौली चौक के पास पहुंचा ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई.

30 से 40 मीटर दूर तक घसीटता रहा: हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भागने के क्रम में जसीम को लगभग 30 से 40 मीटर दूर तक घसीटता रहा. स्थानीय लोगों के सहयोग से जसीम को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने जसीम की पत्नी को एक सप्ताह के बाद डिलीवरी के लिए बुलाया था.

"अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने के लिए मृतक जसीम आलम अपने घर पोखरिया से ससुराल माधोपाड़ा बाइक से आ रहा था. जैसे ही सनौली चौक के समीप पहुंचा, तभी तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. ट्रक ड्राइवर भागने के क्रम में जसीम को लगभग 30 से 40 मीटर दूर घसीटते हुए लेते चला गया." - मोहम्मद मोतिक आलम, मृतक के परिजन

ये भी पढे़ं:बहस के बाद नशे की हालत में 11 लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 5 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details