बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत - बिहार में ठंड

Cold In Bihar: बिहार के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की तरफ से राज्य में आंधी-तूफान और बारिश को अलर्ट जारी किया गया है. 22 फरवरी को राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है.

बिहार में मौसम का हाल
बिहार में मौसम का हाल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 7:46 AM IST

पटना:बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, जिससे लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक, 21 और 22 फरवरी तक पटना समेत राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में तेज बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट:मौसम विभाग ने तीन दिन तक उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में आंधी, वज्रपात और मेघगर्जन के साथ बारिश की आशंका जताई थी. इसी को लेकर बिहार में लगातार दूसरे दिन आसमान में बादल मंडरा रहे हैं. पटना समेत कई जिलों में देर रात से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. मौसम में आये इस बदलाव से तापमान एक बार फिर नीचे आ गया है. राज्य के उत्तरी इलाके में में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है.

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी:मौसम विभाग ने 22 फरवरी के लिए पटना, भागलपुर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, गया, सारण, मुजफ्फरपुर, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, खगड़िया समेत अन्य जिलों के लिए चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग ने लिखा कि इन जिलों के कुछ हिस्सों में अगले एक से तीन घंटे तक हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.

मौसम विभाग की लोगों से अपील: विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कुछ जगहों पर ओले भी गिरने के आसार हैं. मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि आप खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करे.

ये भी पढ़ेंःबिहार में शीतलहर! येलो अलर्ट जारी, घने कोहरे से होगा बुरा हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details