बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में साइक्लोन डाना बनी आफत, देर-रात से हो रही बारिश, कई एकड़ फसल बर्बाद - BIHAR CYCLONE ALERT

जमुई में साइक्लोन डाना किसानों के लिए आफत बनकर आयी. कई एकड़ में लगी धान की खड़ी फसल बारिश और हवा के चलते गिर गई.

जमुई में साइक्लोन डाना
जमुई में साइक्लोन डाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2024, 7:03 PM IST

जमुई:बंगाल की खाड़ी में उठाचक्रवात डानाशुक्रवार को जमुई सहित बिहार के कई जिलों में किसानों के लिए आफत बनकर आयी. जमुई में 50 एकड़ में लगी धान की फसल बारिश और हवा के चलते गिर गई. वहीं पटना, भागलपुर, बांका, कटिहार, लखीसराय नवादा, शेखपुरा में काफी नुकसान पहुंचाया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि शुक्रवार की दोपहर से चक्रवात का असर दिखने लगेगा. लेकिन इसका असर गुरुवार की रात से ही दिख रहा है. जमुई में रात से झमाझम बारिश हो रही है.

आफत बनकर आयी डाना तूफान:मौसम विभाग चक्रवाती तूफान दाना को लेकर जब से अलर्ट जारी किया है, तब से किसानों वर्ग काफी चिंतित नजर आने लगे हैं. हुआ भी वही जिसका डर किसानों को था, दरअसल, जमुई जिले में चक्रवाती तूफान डाना का दस्तक देने से पहले बुधवार देर रात जमकर हुई बारिश ने किसानों के फसलों पर आफत बनाकर बरसी. तेज बारिश होने और हवा से जिले भर में कई एकड़ धान की फसल पानी में गिर गई.

जमुई में डाना साक्लोन दिखाने लगा असर (ETV Bharat)

जमुई में बारिश से फसल नष्टःजमुई जिले के दस प्रखंड में से कई स्थानों से बेमौसम बारिश और सर्द हवा चलते भारी नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान सदर प्रखंड के कुन्द्री सनकुरहा पंचायत के खड़सारी गांव में हुई है. यहां लगभग 50 एकड़ से ज्यादा खेत में लगे धान की फसल पानी में गिर गई. जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान होने की चिंता सता रही है.

"बुधवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश से खड़सारी गांव स्थित बहियार के 50 एकड़ में लगे धान का फसल पूरी तरह पानी में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई है."- मुकुल कुमार, किसान, खड़सारी गांव

रात से चल रही तेज हवा:रात में तेज हवाओं के झोंके और बारिश से सबसे ज्यादा असर खेतों में दिख रहा है.खड़सारी गांव के किसान मुकुल कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार, विरंची महतो, अमीर सिंह, प्रभाकर कुमार, श्रवण महतो पंकज महतो, शमशेर सिंह समेत दर्जन भर से अधिक किसानों ने बताया कि बुधवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश से खड़सारी गांव स्थित बहियार के 50 एकड़ में लगे धान का फसल पूरी तरह पानी में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई है.

जमुई में चल रही है तेज हवाएं (ETV Bharat)

"धान की बाली लगी हुई. फसल जब एक बार गिर जाती हैं तब धान पक नहीं पाती है. इसके दाने भी पूरी तरह से बर्बाद हो जाते हैं. डाना तूफान और बारिश ने चिंता बढ़ा दी है. देररात से हो रही बारिश से कई एकड़ की फसल बर्बाद हो गई."-राजेश कुमार, किसान, खड़सारी गांव

मेघगर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना: मौसम विभाग ने 25 एवं 26 अक्टूबर के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के द्वारा यह कहा गया है कि साइक्लोन के कारण इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चल सकती है और भारी बारिश की संभावना है. पिछले 12 घंटे में जिले में रुक-रुक कर कई जगहों पर बारिश हुई है.

120 से 130 की स्पीड से टकराया साइक्लोन: साइक्लोन डाना शुक्रवार सुबह ओडिशा के समुद्री तट से टकराया है. ओडिशा के धामरा और भितरकनिका के पास 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान समुद्री तट से टकराया है और लगातार पश्चिम बंगाल और झारखंड की तरफ बढ़ रहा है. चक्रवात दाना का असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड के साथ-साथ बिहार के कई हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें

पड़ोसी राज्य में डाना की दस्तक, बिहार में दोपहर से दिखने लगेगा असर, इन जिलों में आंधी-बारिश

चक्रवाती तूफान Dana का कहर, बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ हो रही भारी बारिश

DANA ने बदला गियर, होगी 120KM/h रफ्तार, 3 दिन आंधी-तूफान का अलर्ट

डाना चक्रवात ने रोकी रफ्तार, पटना पुरी स्पेशल समेत 19 ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details