पटनाः मौसम विभान केंद्र ने सितंबर में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर महीने में बारिश में कमी देखने को मिल सकती है. मानसून के कमजोर होने से असर दिखने लगेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है.
इन जिलों में वज्रपात की संभावना : पूर्वानुमान के अनुसार 30 से 31 अगस्त तक बारिश की कमी दिख रही है. हालांकि कुछ जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में वज्रपात की संभावना है.
मात्र 6 जिलों में बारिश होगीः 31 अगस्त से 6 सितंबर तक बारिश में कमी है. एक सितंबर को बारिश को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है. वहीं 1 से 4 सितंबर तक मात्र 6 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार शामिल है.