पटनाः बिहार मेंमानसून मेहरबान हुआ नहीं कि जान पर बन आया. हर रोज कहीं ना कहीं से दुखद घटना सुनने को मिलती है. बिहार में वज्रपात से पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हो गयी. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 9 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है.
बिहार में वज्रपात से मौतः बिहार में 24 घंटे में मरने वालों में भागलपुर में 4, जहानाबाद में 3, नालंदा में 3, बेगूसराय में 3, मधेपुरा में 2, सहरसा में 2, पटना में 1, शेखपुरा में 1, वैशाली में 2, छपरा में 1, काराकाट में 1, रोहतास में 1, अरवल में 1, पूर्वी चंपारण में 1, सुपौल में 1 लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने अब तक 9 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार जहानाबाद में 03, मधेपुरा में 02, पूर्वी चम्पारण में 01, रोहतास में 01, सारण में 01 एवं सुपौल में 01 व्यक्ति की मौत हो गई है.
चार-चार लाख रुपए देने का निर्देशः बिहार में वज्रपात से मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
एक महीने में 20 से ज्यादा की मौतः बता दें कि 3 जुलाई को भी भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और नवादा में 1-1 लोगों की मौत वज्रपात से हो गई थी. 1 जुलाई को भी 6 जिलों में 7 लोगों की मौत वज्रपात से हो गई थी. औरंगाबाद में दो, बक्सर में एक, भोजपुर में एक, रोहतास में एक, भागलपुर में एक और दरभंगा में एक लोगों की मौत हुई. इसी महीने एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री सचिवालय के आंकड़ों को देखे तो 20 से ज्यादा लोगों की मौत वज्रपात से हो चुकी है.