पटनाःबिहार में कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के बाद एक बार फिर से तापमान बढ़ना शुरू हो गया है. सोमवार को राज्य के कुछ जिले में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. एक ओर मौसम विभाग कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जताती रही वहीं दूसरी ओर कई जिलों का अधिकतम तापमान 43 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
42 डिग्री के पार रहा तापमानःमौसम विभाग ने राज्य के तापमान का सूचकांक जारी किया है. जिस जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पार रहा उसमें मधुबनी, दरभंगा मुंगेर, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, अरवल, पटना, भोजपुर, सारण, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद का कुछ इलाका शामिल रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया.
इन जिलों में 42 डिग्री तापमानः इसके अलावे सुपौल, खगड़िया, नवादा, वैशाली के कुछ इलाके का अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, भागलपुर, बेगूसराय, बांका, जमुई के कुछ इलाके का अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावे अन्य जिलों में 39-40 डिग्री अधिकतम तापमान रहा.