पटनाःबिहार में शनिवार को पेट्रोल डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. महीने के आखिरी सप्ताह में कीमत में काफी गिरावट देखने को मिली है. पेट्रोल 43 तो डीजल 40 पैसा सस्ता हो गया है. ऐसे में लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. बता दें कि डीजल की कीमत 93.89 और पेट्रोल 107.17 रुपए प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल 105.18 तो डीजल 92.04 प्रति लीटर मिल रहा है. बेगूसराय में सबसे सस्ता है. जानने के लिए खबर आगे पढ़ें
बिहार में पेट्रोल की कीमतः बिहार के अररिया में 107.17, औरंगाबाद 106.69, बांका 105.94, बेगूसराय में 104.89, भागलपुर में 106.58, दरभंगा 105.99, पूर्वी चंपारण में 106.61, पश्चिमी चंपारण में 106.94, वैशाली 105.25, सीतामढ़ी, 106.82, सिवान 106.56, समस्तीपुर 105.33, सहरसा 106.04, पूर्णिया 106.73, नालंदा 105.61, मुजफ्फरपुर 105.93, मुंगेर 105.41, गया में 106.55, कैमूर में 107.02, खगड़िया 105.53, किशनगंज में 107.30 रुपये प्रति लीटर है.
बिहार में डीजल की कीमतःअररिया में 93.89, औरंगाबाद 93.45, बांका 92.74 बेगूसराय में 91.75 भागलपुर में 93.33, दरभंगा 92.78, पूर्वी चंपारण में 93.38, पश्चिमी चंपारण में 93.69, वैशाली 92.11, सीतामढ़ी, 93.15, सिवान 93.33, समस्तीपुर 92.16, सहरसा 92.83, पूर्णिया 93.48, नालंदा 92.44, मुजफ्फरपुर 92.72, मुंगेर 105.41, गया में 93.32, कैमूर में 93.77, खगड़िया 92.35, किशनगंज में 19.00 रुपये प्रति लीटर है.
कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत?: देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं. दरअसल, राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग अलग वैट लगाती हैं, इस वजह से राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग अलग होती हैं