पटना: बिहार में आज शनिवार 17 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. आज पेट्रोल के दाम में 32 पैसे और डीजल के दाम में 30 पैसे की कमी की हुई है. इस हिसाब से आज पेट्रोल का दाम 108.86 रुपये और डीजल की कीमत 95.53 रुपये प्रति लीटर है. बात अगर राजधानी पटना की करें तो पटना में आज भी पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल का दाम 94.04 रुपये है.
इन जिलों में पेट्रोल का रेट:किशनगंज-109.36 रुपये, मधुबनी-108.82, भोजपुर-107.89 रुपये, गया-108.61 रुपये, दरभंगा-107.90 रुपये, मुजफ्फरपुर -107.99 रुपये, भागलपुर- 108.64, समस्तीपुर-107.39 रुपये, सिवान-108.67 रुपये, पूर्णिया-108.78 रुपये, वैशाली -107.63 रुपये, औरंगाबाद-108.84 रुपये, बांका-108.72 रुपये
इन जिलों में डीजल की कीमत: किशनगंज- 95.99 रुपये, मधुबनी- 95.50 रुपये, भोजपुर-94.65 रुपये, समस्तीपुर-94.15 रुपये, गया-95.31 रुपये, दरभंगा-94.64, मुजफ्फरपुर -94.71 रुपये, भागलपुर-95.32, सिवान-95.37 रुपये, पूर्णिया-95.45 रुपये, वैशाली-94.40 रुपये, औरंगाबाद- 95.53 रुपये, बांका-95.40 रुपये.
वैट की वजह से कीमत में होता है बदलाव:बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा तेल की कीमत रोजाना जारी की जाती है. हालांकि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स के कारण कई शहरों में इसकी कीमत में कुछ पैसे का बदलाव देखने को मिला है. बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी नहीं लगाया जाता है.