पटनाःशुक्रवार कोबीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार को होश नहीं है. बिहार में डंडे की सरकार है. इसपर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने पलटवार किया है. मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या कह रहे हैं, उन्हें भी नहीं पता है. 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो बात वह कह रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है.'
छात्रों में फैलाया गया अफवाहः नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक चीज को देखते रहते हैं. युवाओं की चिंता उन्हें है. युवाओं को रोजगार देने की उन्हें भी चिंता है. जिस तरह से बीपीएससी के अभ्यर्थियों के बीच अफवाह उड़ाया गया, उन्हें सड़क पर लाया गया. यह कहीं से उचित नहीं था. उनकी जो मांग थी उसे बीपीएससी ने मान लिया है.
"इस मामले पर विपक्ष राजनीति करना चाहती है जो कहीं से भी उचित नहीं है. साफ-साफ कहा कि जो लोग युवाओं को जमीन लेकर नौकरी देने का काम कर रहे हैं. वे युवा के रोजगार पर बोलने का हक नहीं रखते हैं. जब वह सरकार में थे तो क्या हो रहा था? युवाओं से जमीन लेकर नौकरी दी जा रही थी. आज युवाओं की चिंता हो रही है. -नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार