बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जमीन लेकर नौकरी देने वाले आज हितैषी बन रहे', तेजस्वी यादव पर मंत्री नितिन नवीन का पलटवार - NITIN NAVEEN

पटना में लाठी चार्ज को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा. इसपर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने पलटवार किया.

Nitin Naveen on tejashwi yadav
बिहार सरकार की मंत्री नितिन नवीन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2024, 2:03 PM IST

पटनाःशुक्रवार कोबीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार को होश नहीं है. बिहार में डंडे की सरकार है. इसपर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने पलटवार किया है. मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या कह रहे हैं, उन्हें भी नहीं पता है. 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो बात वह कह रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है.'

छात्रों में फैलाया गया अफवाहः नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक चीज को देखते रहते हैं. युवाओं की चिंता उन्हें है. युवाओं को रोजगार देने की उन्हें भी चिंता है. जिस तरह से बीपीएससी के अभ्यर्थियों के बीच अफवाह उड़ाया गया, उन्हें सड़क पर लाया गया. यह कहीं से उचित नहीं था. उनकी जो मांग थी उसे बीपीएससी ने मान लिया है.

बिहार सरकार की मंत्री नितिन नवीन (ETV Bharat)

"इस मामले पर विपक्ष राजनीति करना चाहती है जो कहीं से भी उचित नहीं है. साफ-साफ कहा कि जो लोग युवाओं को जमीन लेकर नौकरी देने का काम कर रहे हैं. वे युवा के रोजगार पर बोलने का हक नहीं रखते हैं. जब वह सरकार में थे तो क्या हो रहा था? युवाओं से जमीन लेकर नौकरी दी जा रही थी. आज युवाओं की चिंता हो रही है. -नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार

लालू यादव पर निशाना: नितिन नवीन ने लालू यादव पर निशाना साधा. कहा कि लालू राज में बीपीएससी की परीक्षा किस तरह की होती थी. इसके बारे में बिहार की जनता जानती है. बीपीएससी में कौन पास करेगा और कौन फेल इसका लिस्ट मुख्यमंत्री आवास से बनाया जाता था. आज बीएससी अच्छी तरीके से परीक्षा ले रही है. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो रहा है. इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है और इसीलिए विपक्ष में बैठे लोग राजनीति कर रहे हैं.

जमीन सर्वे मामले पर क्या कहा? जमीन सर्वे को लेकर कहा कि बिहार के संसाधन और योजनाओं पर सबसे पहला हक बिहार के लोगों का है. गलत तरीके से रहने वालों का सर्वे कराया जा रहा है. बांग्लादेश से आने वाले जो लोग हैं, उन्हें चिह्नित किया जाएगा. कहा कि जब बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर बिहार में सर्वे करने की बात हम लोग करते हैं तो विपक्ष के पेट में दर्द होता है. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ गलत किया गया इसकी चिंता किसी ने नहीं की.

यह भी पढ़ें:'बिहार में लाठी-डंडे की सरकार', BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी यादव का निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details