श्रीनगर: संयुक्त अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया और हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलगाम में सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने कुलगाम के थोकरपुरा में एनएच-44 पर एक मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) के दौरान एक व्यक्ति को रोका.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उबैद खुर्शीद के रूप में हुई है, जो कुलगाम के कैमोह के थोकरपुरा का रहने वाला है. तलाशी के दौरान उसके पास से एक एके राइफल, 4 एके मैगजीन, 120 एके राउंड, 02 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्धक सामग्री बरामद की गई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
बता दें कि हाल के दिनों में सुरक्षा बलों की चौकसी के कारण काफी मात्रा में हथियार और युद्धक सामग्री बरामद हुए हैं. सुरक्षा बलों ने लगातार चौकसी बढ़ाते हुए गश्त और सुरक्षा जांच तेज कर दी है. जिसकी वजह से घाटी में आतंकवादी वारदातों में काफी कमी आयी है. इसके साथ ही सीमा पर जवानों ने भी गश्त बढ़ा दी है ताकि सीमापार से आतंकियों का प्रवेश नहीं हो पाये और घाटी में आतंकी गतिविधियों पर रोक लगायी जा सके.