वॉशिंगटन/नई दिल्ली: पीएम मोदी अपना दो दिनों का अमेरिका दौरा समाप्त कर देर रात दिल्ली पहुंच गए. इससे पहले उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात कर तमाम मुद्दों पर बात की. वहीं, विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर बयान जारी किया है.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस पर कहा कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री की संयुक्त राज्य अमेरिका की यह यात्रा बहुत ही सार्थक रही. राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा है. यह यात्रा इस बात का संकेत है कि दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को कितनी प्राथमिकता देते हैं. राष्ट्रीय खुफिया विभाग की नई नियुक्त निदेशक तुलसी गबार्ड ने भी प्रधानमंत्री से बात की. प्रधानमंत्री ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी से मुलाकात की.
Prime Minister Narendra Modi arrives at Palam airport in Delhi after concluding his two-nation visit to France and the US.
— ANI (@ANI) February 14, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/U2g8Odg7mT
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Palam airport in Delhi after concluding his two-nation visit to France and the US.
— ANI (@ANI) February 14, 2025
During his visit, PM Modi co-chaired AI summit in France and in the US, the PM met President Donald Trump - first meeting of the two leaders after… pic.twitter.com/wX4UyhdqJ5
बता दें, व्हाइट हाउस में चर्चा 4 घंटे तक चली. चर्चा में कई विषयों पर चर्चा हुई. रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार और आर्थिक जुड़ाव, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा सुरक्षा और लोगों के बीच संपर्क से लेकर क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों तक संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई.
#WATCH | Washington DC | PM Narendra Modi emplanes for Delhi after concluding his US visit on February 12-13 and meeting with US President Donald Trump.
— ANI (@ANI) February 14, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/zwcQUTbNa3
#WATCH | Washington, DC: Foreign Secretary Vikram Misri says, " the pm just concluded a very substantive and productive visit to the united states at the invitation of president donald trump. this is the prime minister's first visit to the united states after the inauguration of… pic.twitter.com/6myXdoJRhk
— ANI (@ANI) February 14, 2025
विक्रम मिस्री ने आगे कहा कि दोनों नेताओं के बीच बांग्लादेश को लेकर भी बातचीत हुई. पीएम ने वहां के हालात को लेकर चिंता जताई और बताया कि भारत का इसके प्रति क्या नजरिया है. विदेश सचिव ने उम्मीद जताते हुए कहा कि बांग्लादेश के हालात जल्द सुधरेंगे.
#WATCH | Washington, DC: On the bilateral meeting between PM Modi and President Trump, Foreign Secretary Vikram Misri says, " ... two leaders jointly launched the us-india compact for the 21st century, for catalyzing opportunities in military partnership, accelerated commerce and… pic.twitter.com/BUFjMpmtgB
— ANI (@ANI) February 14, 2025
वहीं, पीएम मोदी और ट्रंप ने अवैध प्रवासियों का मुद्दा भी उठाया. विदेश सचिव ने कहा कि हम उन्हें वापस लेंगे. पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ दोनों देशों की जिम्मेदारी बनती है.
पढ़ें: रूस-यूक्रेन यु्द्ध पर पीएम मोदी बोले- आखिरी में मेज पर ही आना होगा, मैदान पर नहीं हो सकता कोई हल