भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने की संभावना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. हालांकि सीएम ने साफ कर दिया है कि अब वह कहीं नहीं जाएंगे लेकिन इसके बावजूद आरजेडी नेताओं की ओर से खरमास के बाद खेला होने के दावे किए जाते हैं. इसी बीच गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने आरजेडी अध्यक्ष पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने की छटपटाहट दोनों पिता-पुत्र पर दिख रही है.
'सत्ता के लिए लार टपका रहे हैं लालू यादव': भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि वह आरजेडी के साथ कभी नहीं जाएंगे लेकिन आरजेडी के अंदर अटकलें चल रही हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए लालू यादव के मुंह से लार गिर रहा है. वह अपने 9वीं फेल बेटे को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर आरजेडी सिमट जाएगा. उन्होंने दावा किया कि एनडीए 230 सीटें जीतकर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अटल जी को मानते हैं और वह बीजेपी को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. राजद के अंदर इस तरह की अटकलें लगाई जा रही है. एक तरह से कहिये तो सत्ता के लिए लार गिर रहा है लालू यादव को. उनका एक उद्देश्य है नौवीं फेल या पास पुत्र को स्थापित करना चाहते हैं."- कृष्णनंदन पासवान, मंत्री, गन्ना उद्योग विभाग
तेजस्वी पर बोला हमला: कृष्णनंदन पासवान ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको अपने माता-पिता के 15 साल शासन काल को याद करना चाहिए. उस दौरान बिहार को कितनी दुर्गति पहुंची थी. घोटाले की सरकार चल रही थी. अपहरण उद्योग चल रहा था. प्रदेश में लालू यादव ने इतना घोटाला किया है. इसके बावजूद उनके सुपुत्र नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बता रहे हैं.
भागलपुर से भी उड़ान भरेगी फ्लाइट: इस दौरान मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार हर जगह से हवाई जहाज उड़ा रही है. सब संभव है, कुछ भी असंभव नहीं है. उन्होंने भागलपुर वासियों को विश्वास और धैर्य रखने को कहा. भागलपुर से भी हवाई जहाज उड़ेगा और सपना साकार होगा. मंत्री ने कहा कि भागलपुर जिला बहुत बड़ा जिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की गंगा बहा दी है. भागलपुर में भी विकास दौड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:
लालू ने खोला नीतीश के लिए दरवाजा, कहा- साथ आ जाएं, लेकिन तेजस्वी ने बोला NO
'आप लोगों को ठंडाने के लिए बोले हैं' : नीतीश को लालू यादव के ऑफर पर तेजस्वी यादव
'खेला' खत्म या उम्मीद बाकी है? लालू के 'ऑफर' पर बोले नीतीश- अब नहीं जाऊंगा उधर
CM नीतीश ने ऑफर को ठुकराया, शाहनवाज बोले-'लालू का कोई ऑफर काम नहीं आनेवाला है