पटना:बिहार में 1 फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो रही है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 12 फरवरी तक दो पालियों में होगी. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में बने पांच परीक्षा केदों पर 4198 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बुधवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में सभी दंडाधिकारियों, केंद्रधीक्षकों, वीक्षकों के साथ ब्रीफिंग की गई. उन्हें सख्त निर्देश दिये गये कि परीक्षा केंद्र में कोई भी वीक्षक व दंडाधिकारी मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे और परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रखेंगे. सभी छात्राओं की क्लोज फ्रिस्किंग की जाएगी.
मसौढ़ी में पांच केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा :मसौढ़ी अनुमंडल में बने पांच परीक्षा केदों के नोडल प्रभारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमित पटेल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिस किसी परीक्षा कमरे में कदाचार करते हुए परीक्षार्थी पकड़े जाएंगे तो उसे कमरे के वीक्षक को पर भी कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक को लगाए जाएंगे. अनुमंडल में तीन उड़नदस्ता दंडाधिकारी के अलावा 30 स्टैटिक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.