पटनाः बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए सरकार ने राहत राशि जारी की है. 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री राहत कोष न्यासी पर्षद की बैठक हुई. सीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. वित्तीय वर्ष में आपदा प्रबंधन विभाग को 99 करोड़ 43 लाख 91 हजार 35 रुपये की राशि दी गई है जो बाढ़ राहत में उपयोग लाए जाएंगे.
100 बाढ़ आश्रय स्थल बनेगाः मुख्यमंत्री राहत कोष की लेखा में प्राप्त राशि, वितरित राशि व शेष जमा राशि का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. 10 बाढ़ प्रभावित जिलों में 100 बाढ़ आश्रय स्थल के निर्माण हेतु 99 करोड़ 43 लाख 91 हजार 35 रुपये की राशि निर्गत की जा चुकी है. 77 बाढ़ आश्रय स्थलों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है. शेष बचे बाढ़ आश्रय स्थलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया.
हादसा को लेकर भी अनुदान राशिः इसके अलावे विभिन्न दुर्घटनाओं को लेकर भी राशि जारी की गयी है. 139 मृतकों के आश्रितों व 61 गंभीर रूप से घायलों इसमें शामिल किया गया है. विभिन्न आपदाओं से हुयी 156 व्यक्तियों की मृत्यु के कारण परिजनों को अनुग्रह अनुदान सहायता राशि दी जाएगी. इसके लिए कुल 9 करोड़ 32 लाख रुपये के व्यय की स्वीकृति दी गयी.