पटना: बिहार में 12 फरवरी के फ्लोर टेस्ट है. पार्टियों को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है.तेजस्वी यादव अपने विधायकों को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. फ्लोर टेस्ट तक पार्टी के और वामदल के सभी विधायक तेजस्वी यादव के आवास पर ही रहेंगे. वहीं तेजस्वी आवास से बाहर आए राजद के विधायक विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल ऐसी पार्टी है जिसके विधायक को आप छोड़ दीजिए एक कार्यकर्ता को भी कोई तोड़ नहीं सकता है.
12 फरवरी के फ्लोर टेस्ट:उन्होंने हमारा दावा किया है कि राष्ट्रीय जनता दल ही नहीं महागठबंधन घटक दल के सारे विधायक एकजुट हैं. 115 विधायक हम लोगों के साथ हैं और कहीं से भी कोई शंका हम लोगों के अपने घटक दल को लेकर नहीं है. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या जदयू के विधायक भी आपके साथ है तो उन्होंने कहा कि यह बात अब नहीं कह सकते, लेकिन अंतरात्मा की आवाज पर हमलोग वोट देने का अपील करेंगे. हम इतना जरूर कह सकते हैं की महागठबंधन घटक दल के हमारे जितने विधायक हैं वह साथ है.
'हमारे विधायक को कोई तोड़ नहीं सकता': राजद के विधायक विजय सिंह ने कहा कि "कांग्रेस के विधायक जब पटना आएंगे तो वह भी सीधे तेजस्वी आवास ही आएंगे और यहीं पर रहेंगे और यही से हम लोग कल सोमवार को विधानसभा कूच करेंगे. विजय सिंह ने कहा कि कल भर रात विधायकों ने गीत संगीत का आनंद लिया है." तेजस्वी यादव के साथ क्रिकेट का मैच भी हम लोगों का होना है. अंदर में खेला हो रहा है. आप यह मत समझिए जिस खेल की बात हम लोग करते थे. उस तरह का खेल हो भी रहा है और खेल हम लोग खेल भी रहे हैं.बहुत मजा आ रहा है. आज भी हम लोग रात भर यही रहेंगे.
ये भी पढ़ें: