बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'एनडीए 128 से ज्यादा वोट हासिल करेगी', फ्लोर टेस्ट को लेकर भाजपा का दावा

Bihar Floor Test: बिहार फ्लोर टेस्ट को लेकर एनडीए 128 से ज्यादा बहुमत हासिल करेगी. भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया है कि राजद और कांग्रेस से विधायक भी उनके साथ हैं. पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2024, 6:49 PM IST

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह

पटनाः 12 फरवरी को एनडीए सरकार का बिहार विधानसभा में फ्लोट टेस्ट होना है. बिहार के तमाम राजनीतिक दल जोर आजमाइश कर रहे हैं. विधायकों को एकजुट रखने के लिए बैठकों का दौर जारी है. भाजपा ने महागठबंधन में डेंट का दावा किया है.

12 फरवरी को फ्लोर टेस्टः 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होना है. उसके बाद अगर अध्यक्ष इस्तीफा नहीं देते हैं तो वोटिंग की संभावना भी है. बिहार के तमाम राजनीतिक दल विधायकों को एकजुट रखने की कवायद में जुटे हैं.

जदयू-भाजपा की बैठकः जदयू नेता और सरकार के मंत्री विजय चौधरी के आवास पर जदयू विधायकों की बैठक हो रही है. भाजपा विधायक गया से पटना देर शाम पहुंच रहे हैं. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पर बैठक बुलाई गई है. भोज का भी आयोजन किया गया है.

'128 से अधिक वोट हासिल करेंगे': भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि हम लोग 128 से अधिक वोट हासिल करेंगे. कई महागठबंधन विधायक भी हमारे पक्ष में वोटिंग करेंगे समय. आने दीजिए सब कुछ सामने आ जाएगा. महागठबंधन खेमे में भगदड़ जैसी स्थिति है. कई विधायकों की आस्था नरेंद्र मोदी के प्रति है. भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया है कि हमलोग बहुमत साबित करेंगे.

"100 प्रतिशत भाजपा के लोग साथ में हैं. एनडीए के साथ विधायक साथ में हैं. जो अपने जमीर को बेचकर मुंगेली लाल के हसीन सपने देख रहे हैं उनकी जमीन खिसक चुकी है. जनता गरीब गुरबों का चारा खाने वाले पर कब तक चलेगी. फ्लोर टेस्ट की बात है तो हमारे जितने विधायक हैं, उससे ज्यादा समर्थन मिलेगा."-अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता

यह भी पढ़ेंःसबकी निगाह फ्लोर टेस्ट पर, विधानसभा का बजट सत्र 11 दिन चलेगा, 13 फरवरी को पेश होगा बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details