पटना: राजधानी पटना समेत देश के कई राज्यों में बड़े-बड़े पुल का निर्माण करने वाली कंपनी एसपी सिंगला प्राइवेट लिमिटेड के कई ठिकानों पर ED की रेड चल रही है. राजधानी पटना के बेली रोड स्थित शिमला कंपनी के निर्माण कार्य स्थल और कार्यालय में गुरुवार से ही ED की छापेमारी जारी है.
एसपी सिंगला कंपनी के कई ठिकानों पर ईडी की रेड: आज शुक्रवार को भी राजधानी पटना समेत पंचकूला दिल्ली कई जगहों पर आय से अधिक मामले में रेड चल रही है. बिहार में इन दिनों लगातार कई पुल गिर रहे हैं, जिसके बाद कार्रवाई चल रही है. 5 जून 2023 को भागलपुर गंगा नदी पर निर्मला दिन अगुवानी घाट सुल्तानगंज तक बना पुल गिर गया था. इसके बाद से यह कंपनी विवादों में चल रही है.
पटना के बेली रोड कार्यालय में रेड: 25 से 30 दिनों के अंदर बिहार में लगातार पुल गिरे हैं. अबतक 15 से ज्यादा पुल गिर चुके हैं, इसको लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. वहीं अधिकारी और कंपनी के बीच सांठगांठ के आरोप भी लगाए गए थे. इसी बीच आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व एमएलसी गुलाब यादव और आईएएस संजीव हंस के यहां भी हाल ही में ईडी की रेड की गई थी.
आईएएस संजीव हंस से जुड़ रहे तार:वहीं अब पुल मामले के तार भी संजीव हंस से जुड़ते नजर आ रहे हैं. आईएएस संजीव हंस बिहार पुल निर्माण निगम लिमिटेड के एमडी के पद पर तैनात रहे हैं. पहले भी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी पर रेड किया जा चुका है. एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के गेट पर मौजूद गार्ड ने बताया कि रेड चल रही है. हालांकि किस बात की रेड चल रही है यह नहीं पता हैय