इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन फिजिक्स की परीक्षा संपन्न पटनाःइंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को पहली पाली में फिजिक्स विषय की परीक्षा संपन्न हो गई. परीक्षा देकर निकलने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र काफी आसान रहा. थ्योरम डेरिवेशन से संबंधित कोई सवाल नहीं पूछे गए थे. लॉन्ग और शॉर्ट क्वेश्चन भी आसान थे और ऑब्जेक्टिव भी आसान रहे. परीक्षार्थियों ने कहा कि इसी प्रकार यदि प्रश्न सभी विषय में पूछे जाते हैं तो वह 90% से अधिक अंक आसानी से ला सकते हैं.
न्यूमेरिकल वाले उत्तर नहीं लिखेः परीक्षार्थी कन्हैया कुमार ने कहा कि उन्होंने फिजिक्स के लिए तैयारी अच्छी की थी और परीक्षा भी अच्छी हुई है. 70 अंक की थ्योरी पेपर में 65 से अधिक अंक उन्हें आएंगे. प्रश्न पत्र कठिन नहीं था लेकिन समय से पहले सभी प्रश्नों का उत्तर उन्होंने उत्तर पुस्तिका में लिख दिया था. परीक्षार्थी गंभीर कुमार ने कहा कि परीक्षा में प्रश्न आसान रहा और ऑब्जेक्टिव में कुछ न्यूमेरिकल के सवाल थे. लेकिन उसका उत्तर नहीं दिए. परीक्षा में अच्छे अंक आ जाएंगे.
दूसरी पाली में आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षाः परीक्षार्थी कुंदन कुमार ने बताया कि तमाम प्रश्न आसान रहे. सवालों को हल करने में कोई कठिनाई नहीं हुई. सभी विषयों के लिए उनकी तैयारी अच्छी है. अब तक तीनों दिन की परीक्षा उनकी अच्छी गई है. बता दे की दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स के लिए ज्योग्राफी और इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए बिजनेस स्टडीज की परीक्षा आयोजित की गई.
पटना में 78 केंद्रों पर परीक्षाः पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चल रही है. दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 5:15 बजे तक चल रही है. 3 घंटे की इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है. इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 1523 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है, जिसमें पटना जिले में 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंःइंटर परीक्षा के दूसरे दिन गणित सवाल रहे आसान, समाकलन के प्रश्नों ने थोड़ा उलझाया