राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक बार फिर हवाला की 19 लाख की राशि जब्त, आरोपी गिरफ्तार - Hawala Amount Seized - HAWALA AMOUNT SEIZED

Big action by Bikaner Police, लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के बीच बीकानेर जिला पुलिस लगातार सक्रिय नजर आ रही है. मंगलवार रात को पुलिस ने एक कार में सवार एक युवक से करीब 19 लाख रुपए की नकदी जब्त की है.

HAWALA AMOUNT SEIZED
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 9:31 AM IST

बीकानेर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस सतर्क है. आदर्श आचार संहिता बाद से ही पुलिस की सख्ती नजर आ रही है. लगातार पुलिस का सघन तलाशी अभियान जारी है. मंगलवार देर रात को बीकानेर की सदर थाना पुलिस और डीएसटी ने चेकिंग के दौरान संयुक्त रूप से कार्रवाई कर करीब 19 लाख रुपए की नकदी जब्त की है. यह एक सप्ताह के भीतर जिला पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई है.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई. गाड़ी में करीब 18 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा की नकदी मिली. इस राशि के संबंध में पुलिस ने कार चालक बज्जू निवासी मनोहर लाल से पूछताछ की लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने नकदी को जब्त कर आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सीओ सदर आईपीएस रमेश के नेतृत्व में पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. तेजस्विनी गौतम ने बताया कि यह राशि हवाला की होने की आशंका है. फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-जयपुर में SST टीम की बड़ी कार्रवाई, वाहन से 4.78 लाख की नकदी जब्त - Jaipur SST Action

एक सप्ताह में तीसरी बड़ी कार्रवाई : गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में बीकानेर जिला पुलिस ने नकदी जब्त करने की तीसरी बड़ी कार्रवाई की है. एक सप्ताह पहले बीकानेर की नयाशहर थाना पुलिस ने करीब 60 लाख रुपए की नकदी जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, 3 दिन पहले बीकानेर की बीछवाल थाना पुलिस ने भी करीब 57 लाख रुपए की नकदी जब्त कर युवक को पकड़ा था. एक सप्ताह में हुई इन तीन कार्रवाई में पुलिस ने करीब एक करोड़ 36 लाख रुपए की नकदी अब तक जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details