बीकानेर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस सतर्क है. आदर्श आचार संहिता बाद से ही पुलिस की सख्ती नजर आ रही है. लगातार पुलिस का सघन तलाशी अभियान जारी है. मंगलवार देर रात को बीकानेर की सदर थाना पुलिस और डीएसटी ने चेकिंग के दौरान संयुक्त रूप से कार्रवाई कर करीब 19 लाख रुपए की नकदी जब्त की है. यह एक सप्ताह के भीतर जिला पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई है.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई. गाड़ी में करीब 18 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा की नकदी मिली. इस राशि के संबंध में पुलिस ने कार चालक बज्जू निवासी मनोहर लाल से पूछताछ की लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने नकदी को जब्त कर आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सीओ सदर आईपीएस रमेश के नेतृत्व में पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. तेजस्विनी गौतम ने बताया कि यह राशि हवाला की होने की आशंका है. फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं.