बाड़मेर :राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. डीएसटी और थाना कोतवाली की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो करोड़ के ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी शहर में किराए के मकान में रहकर नशे का कारोबार कर रहे थे. ऐसे में पुलिस ने पहली बार किसी मकान मालिक को आरोपी बनाया है. जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई का खुलासा किया.
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन भौकाल के तहत डीएसटी व थाना कोतवाली पुलिस टीम ने शनिवार को शहर के शास्त्री नगर स्थिति हेमराज सोनी के मकान में किराएदार मनोहरलाल और भरत सिंह के कमरे में दबिश दी. मौके से पुलिस ने 987 ग्राम एमडी और 189 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया. साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा (ETV BHARAT Barmer) इसे भी पढ़ें -Rajasthan ATS action: एमपी में 5 करोड़ के मॉडर्न ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, असम से ला रहे थे मादक पदार्थ
उन्होंने बताया कि कमरे की तलाशी के दौरान मादक पदार्थों की माप तौल के लिए छोटा इलेक्ट्रिक कांटा, भारी मात्रा में छोटी-छोटी प्लास्टिक की थैलियां और पाउच के साथ ही अवैध मादक पदार्थों को बेच कर प्राप्त की गई नकद 7100 रुपए बरामद किए. इसके अलावा 3 मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर की कुल 11 नंबर प्लेट और दो वाहनों की आरसी बरामद की.
उन्होंने बताया कि मकान में किराए पर रहने वाले दो मित्र अशोक विश्नोई और पीराराम विश्नोई निवासी माणकी, जो अवैध मादक पदर्थों की सप्लाई करते थे. इन दोनों भाइयों को भी पुलिस तलाश रही है. पूछताछ में आरोपियों ने मादक पदार्थ के सप्लायर दिनेश विश्नोई निवासी रोहिला पूर्व व भौमाराम विश्नोई निवासी चितरड़ी का नाम बताया है. उनकी भी तलाश ली जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले मकान मालिक हेमराज सोनी निवासी की भूमिका के संबंध में भी गहन अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपी शहर में कमरा किराए पर लेकर पढ़ाई करने की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे थे.
एसपी ने मकान मालिकों से अपील करते हुए कहा कि किराए पर रह रहे लोगों का 30 नवंबर तक पुलिस सत्यापन करवाए. वहीं, 1 दिसंबर से ऐसे मामलों में पुलिस मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.